Move to Jagran APP

Raksha Bandhan 2020 : जालंधर बस स्टैंड से 222 बसें रवाना, रास्ते में भी यात्रियों की हुई थर्मल स्कैनिंग

काेराेना के खतरे के बाद भी लाेगाें में त्याेहाराें काे लेकर उत्साह कम नहीं हाे रहा है। जालंधर में भी राखी के त्याेहार पर पंजाब राेडवेज ने बस परिवहन संचालकों को कुछ हद तक राहत दी है

By Edited By: Updated: Sun, 02 Aug 2020 10:42 AM (IST)
Hero Image
Raksha Bandhan 2020 : जालंधर बस स्टैंड से 222 बसें रवाना, रास्ते में भी यात्रियों की हुई थर्मल स्कैनिंग
जालंधर, जेएनएन। राखी के त्याेहार ने बस परिवहन संचालकों को कुछ हद तक राहत दी है। वीकेंड पर जालंधर बस स्टैंड से रवाना होने वाले यात्रियों की संख्या में शुक्रवार की तुलना में लगभग 600 का इजाफा हुआ है और 222 बसे गंतव्य के लिए रवाना की गई है।

पंजाब रोडवेज के विभिन्न डिपो की तरफ से शनिवार को 157 बसें, पीआरटीसी की तरफ से 20 बसें एवं निजी बस संचालकों की तरफ से 45 बसें रवाना की गई। पंजाब रोडवेज की बसों में 2430 यात्रियों ने सफर किया, जिससे करीब 2.38 लाख की आमदनी हुई।

शुक्रवार मात्र 195 बसें ही रवाना की गईं थी, जिनमें 1817 यात्रियों ने सफर किया था। पीएपी व रामा मंडी में तैनात रहे मुलाजिम पंजाब रोडवेज के महाप्रबंधक नवराज बातिश ने कहा कि वीकेंड के बाद राखी का त्यौहार होने के चलते शनिवार एवं रविवार को भी बसों में भीड़ उमड़ने की आशा थी।

इसी कारण स्टाफ को बस स्टैंड के बाहर पीएपी चौक, रामा मंडी चौक आदि क्षेत्र में थर्मल स्कैनर देकर तैनात किया गया था, ताकि सरकार के दिशानिर्देशों के मुताबिक यात्रियों को बसों में सवार करवाते हुए उनका शारीरिक तापमान भी चेक कर लिया जाए। रविवार एवं सोमवार को भी इसी तरह से फील्ड में स्टाफ तैनात रहेगा और यात्रियों के लिए पर्याप्त बसें उपलब्ध करवाई जाएंगी।

आज भी खुले रहेंगे बाजार

 तीन अगस्त को मनाए जा रहे रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर इस बार रविवार को भी बाजार खुले रहेंगे। जिला प्रशासन द्वारा इजाजत मिलने के बाद कारोबारियों में उत्साह है। मामले को लेकर अटारी बाजार के कारोबारियों ने जिला प्रशासन के समक्ष उक्त मांग रखी थी। राहत के बाद कारोबारियों ने जिला प्रशासन का आभार जताया है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।