पठानकोट की नाबालिग लड़की ने दोबारा अपनाया सिख पंथ, दिल्ली में की घरवापसी
पठानकोट के गांव जियानी में मतांतरण के बाद ईसाई धर्म अपनाने वाली एक नाबालिग सिख लड़की ने पुन सिख पंथ को अपना लिया है। डीएसजीएमसी ने उसकी शिक्षा का पूरा खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली है। लड़की को एक साइकिल भी दिलवाई जाएगी।
By Pankaj DwivediEdited By: Updated: Sun, 11 Sep 2022 08:58 AM (IST)
जागरण टीम, पठानकोट/नई दिल्ली। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) का दावा है कि पंजाब में धर्म प्रचार अभियान के अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। इसी के तहत पठानकोट के गांव जियानी में मतांतरण के बाद ईसाई धर्म अपनाने वाली एक नाबालिग सिख लड़की ने पुन: सिख पंथ को अपना लिया है।
डीएसजीएमसी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने बताया कि पंजाब में धर्म प्रचार कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी के चेयरमैन मनजीत सिंह भोमा ने गुरुद्वारा साहिब में लड़की को उसके परिवार, पंचायत और संगत की मौजूदगी में गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष अरदास कर पुन: सिख पंथ में वापसी कराई। परिवार की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर उसकी शिक्षा का पूरा खर्च डीएसजीएमसी ने उठाने का फैसला किया है। बच्ची प्रतिदिन चार किलोमीटर का सफर तय कर पैदल स्कूल पढ़ने जाती है, इसलिए उसे कमेटी की तरफ से एक साइकिल दी जाएगी।
डीएसजीएमसी के महासचिव जगदीप सिंह काहलों ने बताया कि लड़की की एक रिश्तेदार महिला ने उसे गुमराह कर उसका मतांतरण करवाया था। इस मामले की पुलिस से शिकायत की गई है। इस अवसर पर अमरजीत सिंह , दलजीत सिंह, दीदार सिंह, सुरिंदर सिंह, अर्शदीप सिंह ढिल्लों, प्रधानाध्यापक पल¨वदर सिंह, डा. लख¨वदर सिंह, पूर्व सरपंच बलदेव भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - सिख धर्म में वापसी करने वाली लडकी को दी साइकिल
संवाद सहयोगी, माधोपुर (पठानकोट)। दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के पंजाब धर्म प्रचार विंग चेयरमैन डाक्टर मनजीत सिंह ने गांव जैनी उपरली में सिख धर्म में वापसी करने वाली लडकी को साइकिल भेंट की। इस दौरान एडवोकेट अमरजीत सिंह, पूर्व सरपंच बलदेव सिंह, सरबत दा भला ट्रस्ट प्रधान गुरदीप सिंह ने मनजीत सिंह का आभार व्यक्त किया। इस दौरान कश्मीर सिंह, स्वर्ण सिंह, कृपाल सिंह, बसन सिंह, अमर सिंह, सुखदेव सिंह, बलविंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।