PM Modi Visit Punjab: पंजाब पहुंचे पीएम मोदी, इंडी गठबंधन को लिया आड़े हाथ; बोले- जनता को बनाया जा रहा मूर्ख
पटियाला के बाद आज पीएम मोदी जालंधर और गुरदासपुर में रैली की। गुरुवार को भी पटियाला में पीएम ने चुनावी रैली की थी। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर वह 1971 में बांग्लादेश मुक्ति युद्ध के समय देश के पीएम होते तो पाकिस्तानी सैनिकों की रिहाई के बदले में करतारपुर साहिब को पाकिस्तान से वापस हासिल कर लेते।
एएनआई, जालंधर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर पंजाब में गुरदासपुर और जालंधर में दो चुनावी रैलियों में प्रचार करने पंजाब आए। इससे पहले पीएम ने हिमाचल प्रदेश के मंडी में भी रैली की।
इंडी गठबंधन पर भड़के पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरदासपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज एक ओर भाजपा और NDA है, विकसित भारत का स्पष्ट विजन है, 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड है और भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार है। दूसरी ओर INDI गठबंधन जनता को मूर्ख बनाने के लिए खेल रहे हैं। ये लोग दिल्ली में दोस्ती का दिखावा करते हैं और यहां पंजाब में एक-दूसरे को गाली देते हैं। जनता भी जान गई है कि इन दोनों दुकानों का शटर एक ही है।
पीएम मोदी ने मंगलवार को पंजाब के पटियाला में चुनावी रैली को संबोधित किया था। इस बीच उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की जमकर आलोचना की।#WATCH पंजाब: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरदासपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "आज एक ओर भाजपा और NDA है, विकसित भारत का स्पष्ट विज़न है, 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड है, भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार है। दूसरी ओर, INDI गठबंधन घोर साम्प्रदायिक, घोर जातिवादी, घोर परिवारवादी...… pic.twitter.com/19SEXIPQUC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2024
पटियाला में कांग्रेस पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अगर वह 1971 में बांग्लादेश मुक्ति युद्ध के समय देश के पीएम होते तो पाकिस्तानी सैनिकों की रिहाई के बदले में करतारपुर साहिब को पाकिस्तान से वापस हासिल कर लेते। बांग्लादेश युद्ध के समय, हमारे पास पाकिस्तान के 90,000 सैनिक थे।यह भी पढ़ें: PM Modi in Mandi: 'मुस्लिम लॉ के बहाने शरिया को बढ़ावा देती है कांग्रेस...', UCC का जिक्र कर विपक्ष पर जमकर बरसे मोदी
उन्होंने कहा कि 'हुकुम का इक्का' हमारे हाथ में था। अगर उस समय मोदी वहां होते, तो मैं उनसे करतारपुर साहिब ले लेता और फिर उनके सैनिकों को रिहा कर देता।" फिर भी, मैंने करतारपुर साहिब कॉरिडोर बनवाया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।