आज रिटायर हो जाएंगे जालंधर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत तूर
जालंधर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह तूर अपना कार्यकाल पूरा कर मंगलवार को रिटायर हो रहे हैं। मंगलवार को पुलिस विभाग की तरफ से उनको रिटायरमेंट पार्टी दी जाएगी। आला अधिकारियों ने इसके लिए तैयारी कर रखी है।
संवाद सहयोगी, जालंधर : जालंधर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह तूर अपना कार्यकाल पूरा कर मंगलवार को रिटायर हो रहे हैं। मंगलवार को पुलिस विभाग की तरफ से उनको रिटायरमेंट पार्टी दी जाएगी। आला अधिकारियों ने इसके लिए तैयारी कर रखी है। तूर करीब तीन महीने पहले जालंधर में बतौर पुलिस कमिश्नर आए थे। लेखन से जुड़े आईपीएस गुरप्रीत सिंह तूर की चार किताबें भी रिलीज हो चुकी हैं। वह अपने छोटे से कार्यकाल में ही लोगों के बीच काफी प्रसिद्धि पा चुके हैं। जालंधर में अब बतौर पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह आईपीएस, गुरप्रीत सिंह भुल्लर आईपीएस, नीलांबरी जगादले आईपीएस का नाम अगले कमिश्नर के लिए लिया जा रहा है। हालांकि अभी तक पुलिस विभाग की तरह से जालंधर को नया पुलिस कमिश्नर दिए जाने की कोई घोषणा नहीं हुई लेकिन इन नामों पर लगातार चर्चा हो रही है। मंगलवार को आईपीएस तूर के रिटायर होने के बाद बुधवार को नए कमिश्नर चार्ज संभाल सकते हैं। कमिश्नर दफ्तर में भी रही चर्चा, कौन बनेगा सीपी
गुरप्रीत सिंह तूर मंगलवार को रिटायर हो रहे हैं, जिस पर उनको दी जाने वाली विदाई पार्टी पूरा दिन चर्चा में रही। दिनभर अधिकारी उनको दी जाने वाली पार्टी को मनाने की तैयारियां करते रहे। साथ ही नए पुलिस कमिश्नर को लेकर भी चर्चा रही। हर किसी की जुबा पर था कि अगला पुलिस कमिश्नर कौन बनेगा। आईपीएस जीपीएस भुल्लर, नीलांबरी जगादले, नौनिहाल सिंह के नाम पर चर्चा रही लेकिन किसी पुलिस अधिकारी को भी देर रात तक यह नहीं पता था कि आखिर कमिश्नर की कुर्सी पर कौन विराजमान होने जा रहा है। मजेदार बात तो यह रही कि हर अधिकारी अलग अलग कमिश्नर के नाम पर अपनी मुहर लगाना चाहता था लेकिन खुद नहीं पता था कि अगला कमिश्नर कौन होगा। पुलिस विभाग की तरफ से भी अभी तक कोई आदेश जारी नहीं हुआ।