पुलिस कांस्टेबल ने शातिर चोरों को भी छोड़ा पीछे, 2 मिनट में एक्टिवा लेकर हुआ फरार; CCTV में कैद हुई वारदात
जालंधर के भार्गव कैंप थाना क्षेत्र से एक अजीबो- गरीब घटना सामने आई है। जहां एक पुलिस कांस्टेबल अपने साथी के साथ दुकान के बाहर खड़ी एक्टिवा लेकर फरार हो गया। आरोपी पुलिस कांस्टेबल पिछले महीने से गैर हाजिर चल रहा था। वारदात के सीसीटीवी में कैद होने के बाद पुलिस ने चंद घंटे में दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
संवाद सहयोगी, जालंधर। थाना भार्गव कैंप के अंतर्गत आने वाले ग्रीन एवेन्यू में मंगलवार तड़के पुलिसकर्मी साथी संग दुकान के बाहर से खड़ी एक्टिवा चुराकर फरार हो गया।
चोरी की वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। दुकान मालिक को चोरी का पता सुबह चला, जिसकी शिकायत के बाद थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने देर शाम चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पिछले महीने से गैर हाजिर था कांस्टेबल
आरोपियों की पहचान कांस्टेबल रसीला नगर के रहने वाले सिमरनजीत सिंह और उसके दोस्त मिट्ठू बस्ती के सौरव के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि कांस्टेबल सिमरनजीत सिंह पुलिस लाइन में तैनात है और पिछले महीने से गैर हाजिर चल रहा है।एक्टिवा मालिक ईश्वर कालोनी के रहने वाले नितेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि देर उसके भाई की तबियत खराब हो गई थी, जिस कारण वह दुकान के बाहर एक्टिवा को लगाकर चला गया।
वह सुबह वापस दुकान पर लौटा तो उसकी एक्टिवा नहीं थी, जिसके बाद उसने दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया तो मंगलवार तड़के 3.32 मिनट पर एक्टिवा सवार दो युवक उसकी एक्टिवा को चुराकर ले जाते हुए नजर आए।
1.58 मिनट में वारदात को दिया अंजाम
दोनों युवकों में से एक्टिवा चला रहे युवक ने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी और दोनों ने 1.58 मिनट में वारदात को अंजाम दिया। उसने बताया पुलिस की वर्दी पहने युवक ने अपनी एक्टिवा की चाबी निकाल दूसरे युवक को दे ताला खुलवाने की कोशिश की लेकिन ताला न खुलने के बाद वह एक्टिवा को लात लगाकर ले गए।
इस संबंध में एडीसीपी आदित्य से बात की गई तो उनका कहना था कि मुझे इस बारे में कुछ नहीं मालूम और संबंधित थाने के प्रभारी से बात करें।यह भी पढ़ें- Route Diversion in Jalandhar: 15 अगस्त को गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में CM मान फहराएंगे झंडा, देर शाम से डायवर्ट रहेंगे ये रूट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।