Punjab News: खालिस्तान समर्थक सांसद अमृतपाल का भाई गिरफ्तार, ड्रग्स के साथ जालंधर पुलिस ने पकड़ा
खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) का भाई हरप्रीत सिंह और उसके दो साथियों को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है। फिल्लौर हाईवे पर नाकाबंदी के उसको काबू किया गया। पुलिस ने दोनों का डोप टेस्ट करवाया गया जिसमें नशा करने की पुष्टि हुई। पुलिस ने उसके पास से 4 ग्राम आइस बरामद की गई है। तीनों को बाद दोपहर अदालत में पेश किया जाएगा।
जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर की फिल्लौर में खालिस्तान समर्थक खड़ूर साहब से सांसद अमृतपाल के भाई हरप्रीत सिंह को पुलिस ने ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है।
एसएसपी अंकुर गुप्ता और डीएसपी फिल्लौर सर्वणजीत सिंह ने बताया कि हरप्रीत सिंह के पास से 4 ग्राम ड्रग्स बरामद की गई है। जिस वक्त उसे काबू किया गया वह पूरी तरह नशे में था और उसका उसके दो साथियों को भी पकड़ा गया है।
पुलिस ने वीडियोग्राफी भी कराई
पुलिस ने इस समय मामले की वीडियोग्राफी भी कराई है। फिल्लौर हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान दोनों को काबू किया गया। डीएसपी सर्वणजीत सिंह ने बताया कि जो ड्रग्स बरामद की गई है वह उसके पास कहां से आई, इस बारे में पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरप्रीत का मेडिकल करवाया गया है, नशे की पुष्टि हुई है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार भी कर लिया गया है।यह भी पढ़ें- Amritsar Crime News: दुकान में घुसकर भगवा सेना के जिला उपाध्यक्ष को मारी गोली, सीसीटीवी में कैद हुए हमलावर
सांसद की शपथ लेने के लिए अमृतपाल को मिली थी पैरोल
असम की डिब्रुगढ़ जेल में बंद खडूर साहिब सीट से नवनिर्वाचित सांसद अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को बतौर सांसद शपथ लेने के लिए चार दिनों की पैरोल की मंजूरी मिली थी। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में अमृतपाल सिंह को खडूर साहिब से एक लाख से अधिक वोटों से जीत मिली थी।अमृतपाल के पिता ने पुलिस पर लगाया ये आरोप
अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने कहा कि पुलिस कभी निष्पक्ष काम नहीं करती, वो तो यह भी बोल सकते हैं कि हरप्रीत के पास अवैध हथियार भी पकड़े गए हैं। सरकार नशा माफिया के खिलाफ काम करने की जगह लोगों को नाजायज परेशान कर रही है।
यह भी पढ़ें- 'परिवार और पंथ में हमेशा पंथ को चुनूंगा...', मां के बयान के बाद अमृतपाल सिंह ने अपने ही परिजनों को दे दी चुनौती
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।