Move to Jagran APP

जलभराव की समस्या को लेकर इकहरी पुली में प्रदर्शन, रामामंडी में ट्रैफिक जाम किया

जलभराव की समस्या को लेकर इकहरी पुली के दुकानदारों ने प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 20 Jul 2022 09:15 PM (IST)
Hero Image
जलभराव की समस्या को लेकर इकहरी पुली में प्रदर्शन, रामामंडी में ट्रैफिक जाम किया

जागरण संवाददाता, जालंधर

जलभराव की समस्या को लेकर इकहरी पुली के दुकानदारों ने पंजाब सरकार और नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया है। दुकानदारों ने कहा कि इस समस्या को सरकार सालों से हल नहीं कर पा रही है। इसके बाद दुकानदारों ने रामामंडी में ट्रैफिक जाम कर दिया, जिससे लोगों को परेशानी हुई।

इकहरी पुली के दुकानदार गुरप्रीत सिंह कलसी और भाजपा नेता किशन लाल शर्मा के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में दुकानदारों ने कहा कि इकहरी पुली में कई दिनों से बरसाती पानी खड़ा है और दुकानदारों का काम प्रभावित हो रहा है। यहां पर बड़ी गिनती में लकड़ी के कारोबारी और कारीगर हैं। पिछले साल भी यहां पर लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा था। अब बरसात में लोग परेशान हैं। इलाके के लोगों ने मुख्यमंत्री भगवान मान और लोकल बाडी मंत्री के चित्र उठाए हुए थे और मांग कर रहे थे कि इकहरी पुली में जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए जल्द कदम उठाएं जाएं। किशन लाल शर्मा ने कहा कि सीएम और मंत्री के चित्र इसलिए उठाए हैं, ताकि आप सरकार के स्थानीय प्रतिनिधि लोगों की समस्या समझ सकें। पिछले साल सीवरेज समस्या के कारण यहां पानी भरा रहा था और गंदगी के कारण कई लोग बीमार हुए थे। दुकानदारों ने कहा कि अगर ऐसे ही हालात रहे तो उनका कामकाज बंद हो जाएगा। हर साल दो महीने बरसात के कारण काम बंद रहता है। कई बार तो उनकी दुकानों और गोदामों में भी पानी घुस जाता है, जिससे काफी नुकसान होता है। दुकानदार बोले, न विधायक सुन रहे, न इलाका पार्षद

दुकानदारों ने डेढ़ घंटे तक सड़क के किनारे धरना दिया, लेकिन जब सुनवाई नहीं हुई तो जौहल अस्पताल के पास ट्रैफिक जाम कर दिया। इसके बाद पुलिस भी सक्रिय हुई। दुकानदारों का आरोप है कि जलभराव और गंदगी के कारण इलाके में बीमारियां फैल रही हैं। न तो विधायक सुन रहे हैं और न ही इलाका पार्षद कार्रवाई करवा रहे हैं। इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेता विक्की तुलसी भी मौके पर पहुंच गए और लोगों से अपील की कि वह उन्हें कुछ समय दें। वह जल्दी समस्या का समाधान करवा देंगे। पुलिस अधिकारियों ने भी ट्रैफिक जाम खुलवाने की कोशिश की, लेकिन लोग धरने पर डटे रहे। लोगों ने कहा कि जब वह सड़क किनारे धरना दे रहे थे तो कोई पूछने तक नहीं आया और जब ट्रैफिक जाम किया तो पांच मिनट में ही सब आ गए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।