Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Punjab: संकटकाल में सेवा करने वाले ​45 निस्वार्थ कर्मयोगियों को मिलेगा स्टेट अवार्ड, अभिनेता सोनू सूद भी शामिल

प्रदेश में सवा साल तक कोरोना महामारी का निडरता से सामना करके लोगों की सेवा करने वाले सरकारी अधिकारियों समाजसेवियों व अलग-अलग क्षेत्रों में योगदान देने वाली शख्सियतों को इस बार स्टेट अवार्ड से अलंकृत किया जा रहा है।

By Vinay KumarEdited By: Updated: Sat, 14 Aug 2021 04:37 PM (IST)
Hero Image
पंजाब में कोरोना काल में सेवा करने वाले ​45 निस्वार्थ कर्मयोगियों को स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। सवा साल तक कोरोना महामारी का निडरता से सामना करके लोगों की सेवा करने वाले सरकारी अधिकारियों, समाजसेवियों व अलग-अलग क्षेत्रों में योगदान देने वाली शख्सियतों को इस बार स्टेट अवार्ड से अलंकृत किया जा रहा है। प्रस्तुत नामों में अभिनेता सोनू सूद का नाम भी शामिल है। इसके अलावा नगर कौंसिल डेरा बस्सी मोहाली के फायर आफिसर प्रदीप कुमार को बहादुरी के लिए, मोगा से संबंधित अभिनेता सोनू सूद को समाजसेवा के लिए, स्वास्थ्य व मेडिकल शिक्षा विभाग के सलाहकार डा. केके तालवाड़, बाबा फरीद यूनिर्सिटी आफ हेल्थ साइंसेज के वीसी डा. राजबहादुर, एमएचएमआरसी के एक्सीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश कुमार, पीजीआई के एनेस्थीसिया विभाग के डीन व प्रोफेसर डा. जीडी पुरी, पीजीआई चंडीगढ़ के माइक्रोबायोलाजी विभाग के प्रोफेसर डा. पल​ब रेय शामिल हैं।

वहीं डीएमसी लुधियाना स्थित कार्डियोलाजी विभाग के प्रोफेसर डा. विश्व मोहन, सीएमसी लुधियाना के वाइस प्रिंसिपल जे सैमुअल, पीजीआइ चंडीगढ़ के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के मुखी व प्रोफेसर डा. नीलम मरवाहा, एम्स नई दिल्ली के कार्डियोलाजी विभाग के प्रोफेसर डा. अम्बुज राय, जीएमसी पटियाला के प्रोफेसर डा. विशाल चोपड़ा, जीएमसी पटियाला मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डा. डा. रमिंदर पाल सिंह, जीएमसी अमृतसर की एनेस्थीसिया विभाग की प्रोफेसर डा. वीणा चतरथ, न्यूयॉर्क के एनेस्थीयोलाजिस्ट डा. संदीप कटारिया, न्यूयार्क के ही पलमोनेरी विभाग के डा. अनूप के सिंह, सेंट जार्ज एनएचएम फाउंडेशन ट्रस्ट लंदन के डा. अजीत कुमार कयाल, डीएमसी लुधियाना के के प्रोफेसर डा. राजेश महाजन, गुरुनानक देव अस्पताल अमृतसर के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. केडी सिंह, जीएमसी अमृतसर के मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर व हेड डा. अवतार सिंह धंजू, श्री गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज फरीदकोट के प्रोफेसर डा. रोहित चोपड़ा, जीजीएम मेडिकल कालेज फरीदकोट से डा. प्रगति ग्रोवर, अमृतसर स्थित वल्ला पुलिस थाने के एसएचओ संजीव कुमार, अमृतसर कमिश्नरेट में कार्यरत हेडकांस्टेबल सुखजिंदर कौर, बरनाला से सबइंस्पेक्टर गुरमेल सिंह, 28 बीटीआरटी के सबइंस्पेक्टर मनदीप मंगोतरा, फरीदकोट से सबइंस्पेक्टर हरविंदर कौर, फतेहगढ़ साहिब की विमेन सेल की इंचार्ज गुरदीप कौर, फरीदकोट से ही सबइंस्पेक्टर दिलबाग सिंह, श्री मुक्तसर साहिब से एएसआई कासम अली, मोगा से एएसआई बिक्कर सिंह, मोगा से सीनियर कांस्टेबल सुखजिंदर पाल सिंह, हेडकांस्टबेबल हरीश वर्मा, कांस्टेबल पटेल, लुधियाना से एडीसीपी रूपिंदर कौर सरां, नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के चेयरमैन मोनू महेश्वरी को समाजसेवी के लिए, स्वामी गंगानंद भूरीवाले इंटरनेशनल फाउंडेशन धाम तलवंडी खुर्द जगराओं लुधियाना के सचिव कुलदीप सिंह मान को समाजसेवा के लिए, माडल टाउन एक्सटेंशन लुधियाना निवासी अनिल भारती, अमृतसर के तहसीलदार के ड्राइवर तरजीत सिंह को कोरोना संक्रमितों के शवों का अंतिम संस्कार करने पर अवार्ड दिया जा रहा है।

कोरोना महामारी के दौरान इन अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सेवा एवं समर्पण का उदाहरण प्रस्तुत किया। इसके पुरस्कार स्वरूप उन्हें स्टेट अवार्ड से नवाजा जा रहा है। इसी प्रकार सेक्टर-18 चंडीगढ़ निवासी सर्बजीत सिंह, बटाला से सीनियर वेटरनरी आफिसर डा. सर्बजीत सिंह रंधावा, मोहाली निवासी अजीत ​दुआ, पटियाला की बैंक कालोनी निवासी डा. रूपिंदर बख्शी, साहित्य अकादमी पंजाब की प्रधान सर्बजीत कौर सोहल व बंसी कौल को कृषि क्षेत्र में योगदान के लिए अवार्ड से नवाजा जाएगा। पंजाब सरकार द्वारा इन शख्सियतों को चांदी का गोल्ड पालिसी मैडल, शाल व पंजाब सरकार के मुख्य सचिव द्वारा हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र दिया जाएगा।