Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Punjab Air Pollution: एक बार फिर 300 के पार पहुंचा AQI, एक दिन में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी; सांस लेना भी हो रहा मुश्किल

पंजाब में बुधवार को एक बार फिर से एक्यूआई 300 से पार पहुंच गया। एक बार फिर से पराली के जलाने की घटनाओं में तेजी आने की वजह से प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ने लगा है। मंगलवार को यहां दोपहर तक एक्यूआई 76 तक आ गया था। बता दें कि 50 से नीचे एक्यूआई हो तभी शुद्ध हवा मानी जाती है।

By Jagran NewsEdited By: Shubham SharmaUpdated: Thu, 16 Nov 2023 06:30 AM (IST)
Hero Image
एक्यूआई फिर से 300 के हुआ पार।

जागरण संवाददाता, जालंधर। मंगलवार को जहां दोपहर 12 बजे के बाद एक्यूआई 76 तक पहुंच गया था। वहीं,  बुधवार को फिर से एक्यूआई 300 से पार हो गया है। एक बार फिर से पराली के जलाने की घटनाओं में तेजी आने की वजह से प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ने लगा है।

50 से नीचे एक्यूआई में शुद्ध होती है हवा 

यही कारण है कि अधिकतम एक्यूआई 303 रिकार्ड किया गया है, जबकि न्यूनतम 175 और एवरेज 243 तक पहुंच गई है। सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक निरंतर एक्यूआई 200 से लेकर 285 के मध्य रहा, जबकि पांच बजने के बाद 303 तक पहुंच गया है। इसके बाद से रात तक 285 से 303 के मध्य ही रहा। इस हिसाब से देखें तो पूरे दिन में सबसे कम 175 एक्यूआई रहा है, जबकि 50 से नीचे एक्यूआई हो तभी शुद्ध हवा होती हैं।

नहीं बन रहे बारिश के आसार

मगर हालात एक बार फिर से विपरीत हैं। दूसरी तरफ मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अभी वर्षा के आसार अगले पांच-छह दिनों तक नहीं बन रहे हैं। मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा। मगर तापमान में उतार चढ़ाव जरूर देखा जा सकता है। वहीं बुधवार के तापमान की बात करें तो मौसम विभाग की तरफ से अधिकतम तापमान 26.9 और न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया है।

यह भी पढ़ें: Air Pollution: डायबिटीज का जोखिम बढ़ा सकता है प्रदूषण, जानें किन तरीकों से किया जा सकता है बचाव