जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट का बदलेगा नाम! BJP अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने PM को लिखा पत्र, कर दी ये मांग
Punjab News पंजाब में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। इस पत्र में सुनील जाखड़ ने जालंधर के आदमपुर हवाई अड्डे का नाम गुरु रविदास के नाम पर रखने का आग्रह किया है। उन्होंने पत्र में लिखा कि इसे लेकर पंजाब के लोग बड़े लंबे समय से मांग कर रहे हैं।
जालंधर, पीटीआई। पंजाब में भाजपा प्रमुख सुनील जाखड़ ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर जालंधर के आदमपुर हवाई अड्डे का नाम गुरु रविदास के नाम पर रखने का आग्रह किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 मई को पंजाब के होशियारपुर में अपनी आखिरी चुनावी रैली के दौरान कहा था कि उनकी इच्छा है कि आदमपुर हवाई अड्डे का नाम गुरु रविदास के नाम पर रखा जाए। मोदी ने तब कहा था कि गरीबों का कल्याण उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें गुरु रविदास एक बड़ी प्रेरणा हैं।
10 मार्च को नए टर्मिनल भवनों का किया गया था उद्घाटन
जालंधर का आदमपुर हवाई अड्डा पंजाब के दोआबा क्षेत्र में है। पीएम मोदी ने 10 मार्च को आदमपुर हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवनों का वर्चुअल उद्घाटन किया था।गुरुवार को एक पत्र में पंजाब भाजपा प्रमुख जाखड़ ने मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी। इसी के साथ जाखड़ ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री के रूप में आपके तीसरे कार्यकाल ने देश के लोगों को, खासकर पंजाब के लोगों को नई ऊर्जा दी है, जो आपको विकसित भारत के प्रतीक के रूप में देखते हैं।
यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति मुर्मू से मिले बनवारी लाल पुरोहित, हाल ही में हुई घटनाक्रमों की दी जानकारी; पंजाब आने का भी दिया न्योता
पंजाब के लोगों की ओर से मैं आपको इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई देना चाहता हूं। जाखड़ ने कहा कि मैं इस अवसर पर आपका ध्यान दो मुद्दों की ओर आकर्षित करना चाहता हूं, जिनका लोगों के मन पर गहरा भावनात्मक और आध्यात्मिक प्रभाव है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।Have written the Hon’ble Prime Minister Sh Narendra Modi ji as a follow up on his recent public address at Hoshiarpur about naming the Adampur airport as Guru Ravidas airport and making a befitting Vatika around the Guru Ravidas Temple at Tughlakabad as it is remodeled and… pic.twitter.com/OvgszghHvW
— Sunil Jakhar (@sunilkjakhar) June 13, 2024