Punjab: जालंधर में अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, मलबे में ढेर हुई इमारतें
Punjab Latest News जालंधर नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच ने गुरुवार को दो अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की है। दोनों कालोनियों में बनाए गए सड़क सीवरेज के स्ट्रक्चर को तोड़ डाला गया। वहीं यहां बन रही इमारतों पर भी डिच मशीन चलाई गई। नगर निगम (Jalandhar Nagar Nigam) ने सुबह-सुबह यह कार्रवाई एटीपी सुखदेव वशिष्ठ के नेतृत्व में की है।
जागरण संवाददात, जालंधर। नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच ने वीरवार को दो अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की है। इन दोनों कालोनियों में विकसित किए गए सड़क, सीवरेज के स्ट्रक्चर को तोड़ा है। वहीं यहां बन रही इमारतों पर भी डिच मशीन चलाई है। नगर निगम ने सुबह-सुबह यह कार्रवाई एटीपी सुखदेव वशिष्ठ के नेतृत्व में की है।
मिट्ठापुर इलाके में हुई कार्रवाई
सबसे पहले मिट्ठापुर इलाके में गुरु नानक मिशन अस्पताल की बैक साइड पर विकसित हो रही कॉलोनी पर की है। यह कालोनी डेढ़ एकड़ में विकसित हो रही थी। निगम ने इस कॉलोनी में तीन निर्माण भी गिराए हैं। इसी तरह मिट्ठापुर रोड-नशा छुड़ाओ केंद्र रोड पर भी 3 एकड़ में कॉलोनी विकसित की जा रही थी। यहां पर अभी सड़क का निर्माण किया जा रहा था।
डिच मशीन से कार्रवाई करनी पड़ी
निगम ने सड़क को कई जगह से खोद दिया है। एटीपी सुखदेव वशिष्ठ के साथ बिल्डिंग ब्रांच की टीम और बड़ी गिनती में पुलिस बल था ताकि विरोध को रोका जा सके। एटीपी ने कहा कि इन दोनों कॉलोनियों मे काम रुकवाया गया और कहा कि वह कॉलोनी को मंजूर करवाएं। इसके बाद ना तो काम रोका गया और ना ही निर्माण रोका। इसलिए डिच मशीन से कार्रवाई करनी पड़ी।
यह भी पढ़ें- Jagjit Singh Dallewal: कौन हैं जगजीत सिंह डल्लेवाल, जिन्होंने पीएम मोदी का ग्राफ खराब करने की कही बात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।