श्री हरमंदिर साहिब व जलियांवाला बाग पहुंचे नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी व नवजोत सिंह सिद्धू, देखिए तस्वीरें
अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक होने के लिए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी डिप्टी सीएम ओपी सोनी सुखजिंदर सिंह रंधावा नवजोत सिंह सिद्धू व अन्य नेता पहुंचे। मुख्यमंत्री चन्नी व नवजोत सिद्धू ने पालकी साहिब पर फूलों की वर्षा भी की।
By Vinay KumarEdited By: Updated: Wed, 22 Sep 2021 09:15 AM (IST)
जागरण संवाददाता, अमृतसर। अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक होने के लिए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, डिप्टी सीएम ओपी सोनी, सुखजिंदर सिंह रंधावा, नवजोत सिंह सिद्धू व अन्य नेता पहुंचे। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी व पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने पालकी साहिब पर फूलों की वर्षा भी की। इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम रंधावा व ओपी सोनी, विधायक सुनील दत्ती, सुखविंदर सिंह डैनी, हरपरताप अजनाला आदि मौजूद रहे।
श्री हरमंदिर साहिब में पालिक पर फूलों की वर्षा करते हुए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी व साथ हैं नवजोत सिंह।
श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक होते हुए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी व नवजोत सिंह सिद्धू।
श्री हरमंदिर साहिब में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने रुमला साहिब चढ़ाया और मुखवाक भी सुना। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा, डिप्टी सीएम सोनी व नवजोत सिंह सिद्धू ने भी अरदास ने हिस्सा लिया।
श्री हरमंदिर साहिब में रुमाला साहिब चढ़ाते हुए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी।
श्री हरमंदिर साहिब में अरदास में हिस्सा लेते हुए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू व अन्य।
वहीं श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक होने के बाद मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी जलियांवाला बाग पहुंचे। उन्होंने वहां पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम ओपी सोनी, सुखजिंदर रंधावा व पंजाब प्रदेश प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू समेत अन्य मौजूद रहे।
जलियांवाला बाग में शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी, डिप्टी सीएम ओपी सोनी, सुखजिंदर रंधावा, नवजोत सिद्धू व अन्य।
श्री हरमंदिर साहिब के बाद मुख्यमंत्री चन्नी जलियांवाला बाग व उसके बाद श्री दुर्गियाना मंदिर में माथा टेकने के लिए पहुंचा। उनके साथ दोनों उपमुख्यमंत्री और नवजोत सिंह सिद्धू भी साथ में मौजूद रहे। स्थानीय विधायक सुनील कुमार दत्ती और उनकी टीम में दुर्गायाना मंदिर पहुंचने पर उनका स्वागत किया।
अमृतसर में श्री दुर्गियाना मंदिर में माथा टेकने पहुंचे मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी व उनके साथ दोनों उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, ओपी सोनी ल नवजोत सिंह सिद्धू हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।