7वें पे कमीशन के लिए पंजाब के सभी कालेजों के प्रिंसिपल का 3 को प्रदर्शन, टीचर्स की हड़ताल को समर्थन
जालंधर में हुई बैठक में प्रिंसिपल एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि कालेजों और यूनिवर्सिटियों का अध्यापकों के वेतन को यूजीसी से डीलिंक करना शर्मनाक है। पंजाब सरकार को उच्च शिक्षा और कालेजों के हित में यह फैसला वापस लेना चाहिए।
By Pankaj DwivediEdited By: Updated: Wed, 01 Sep 2021 05:30 PM (IST)
जासं, जालंधर। पंजाब फेडरेशन आफ यूनिवर्सिटी एंड कालेज टीचर्स आर्गेनाइजेशन की ओर से 3 सितंबर को कलमछोड़ हड़ताल का प्रिंसिपल एसोसिएशन समर्थन करेगी। इसका फैसला एसोसिएशन के प्रधान डा. गुरपिंदर सिंह समरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। प्रिंसिपल डा. गुरपिंदर सिंह समरा, एचएमवी की प्रिंसिपल डा. अजय सरीन, जीएन कालेज सुखचैनआणा साहिब (फगवाड़ा) के प्रिंसिपल डा. गुरदेव सिंह रंधावा ने कहा कि यूजीसी का सातवां पे कमीशन देश के सभी राज्यों के कालेजों पर लागू हो चुका है, मगर पंजाब सरकार ने इसे अभी कालेजों और यूनिवर्सिटियों में लागू नहीं किया है।
उन्होंने कहा कि कालेजों और यूनिवर्सिटियों का अध्यापकों के वेतन को यूजीसी से डीलिंक करना बेहद शर्मनाक है। सरकार को उच्च शिक्षा और कालेजों के हित में यह फैसला वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से अभी तक इन मामलों कोई भी कार्रवाई शुरू नहीं की गई है। इसीलिए उन्हें संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ा है। इसी कड़ी में एसोसिएशन पंजाब फेडरेशन आफ यूनिवर्सिटी एंड कालेजिज टीचर्स आर्गेनाइजेशन की तरफ से 3 सितंबर को विरोध प्रदर्शन का समर्थन करेगा। उनके प्रदर्शन में सारा स्टाफ भी शामिल होगा। पंजाब में उच्च शिक्षा की बेहतरी के लिए प्रिंसिपल एसोसिएशन हर तरह का संघर्ष करन के लिए तैयार है।
बुधवार को प्रधान डा. गुरपिंदर सिंह समरा की अध्यक्षता में बैठक करते हुए प्रिंसिपल एसोसिएशन के सदस्य।उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों और अध्यापकों को हित में सभी फेडरेशन के इस फैसले की सलाहना करते हुए इसका भरपूर समर्थन करते हैं। इस मौके पर दोआबा कालेज के प्रिंसिपल डा. प्रदीप भंडारी, एसएल कालेज बंगा के प्रिंसिपल डा. तरसेम सिंह, डीएवी कालेज नकोदर के प्रिंसिपल डा. अनूप वत्स, एसडी कालेज की प्रिंसिपल डा. पूजा पराशर, लायलपुर खालसा कालेज फार वूमेन की प्रिंसिपल डा. नवजोत, शांती देवी आर्या महिला कालेज. दीना नगर की प्रिंसिपल डा. रीना तलवाड़, एपीजे कालेज की प्रिंसिपल डा. नीरजा ढींगरा मौजूद थे।
यह भी पढ़ें - फरीदकोट से परमबंस बंटी रोमाणा, कोटकपूरा से मनतार बराड़ और जैतो से सूबा सिंह अकाली प्रत्याशी घोषितयह भी पढ़ें - Jallianwala Bagh : 1960 में ही बदल गया था बाग की प्रवेश गली का मूल स्वरूप, नए रंगरूप पर अब क्यों सवाल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।