Punjab Covid Cases Update : पंजाब में कोरोना संक्रमण के 19 नए मामले आए सामने, महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़ी
पंजाब में कोरोना संक्रमण के नए मामलों के मुकाबले कोरोना को मात देने वालों की संख्या ज्यादा रही। पिछले 24 घंटे के दौरान 19 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई जबकि 23 मरीजों ने कोरोना को मात दी। सक्रिय मरीजों की संख्या कम होकर 229 रह गई है।
By Vinay KumarEdited By: Updated: Tue, 12 Oct 2021 08:21 AM (IST)
जागरण टीम, जालंधर। राज्य में सोमवार को कोरोना संक्रमण के नए मामलों के मुकाबले कोरोना को मात देने वालों की संख्या ज्यादा रही। पिछले 24 घंटे के दौरान 19 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई जबकि 23 मरीजों ने कोरोना को मात दी। सक्रिय मरीजों की संख्या कम होकर 229 रह गई है। इनमें से 11 मरीज आक्सीजन और एक वेंटीलेटर सपोर्ट पर है। सेहत विभाग की ओर से सोमवार को 114208 लोगों का टीकाकरण भी किया गया।
गुरदासपुर में कोरोना से एक मरीज की मौत, चार ठीक हुएगुरदासपुर में सोमवार को कोरोना का भले की एक भी केस पाजिटिव नहीं मिला है। मगर एक मरीज की कोरोना से मौत हो गई है। हालांकि चार कोरोना के मरीज ठीक भी हुए हैं। सिविल सर्जन डा. हरभजन राम मांडी ने बताया कि जिले में अब तक 1090198 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है। इनमें से 22272 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। वहीं 800 मरीज कोरोना से जान गंवा चुके हैं।
यह भी पढ़ें- गुरदासपुर में भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहा पाकिस्तानी युवक काबू, पूछताछ में जुटी बीएसएफ व खुफिया एजेंसियां
होशियारपुर में दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई
होशियारपुर में सोमवार को आई रिपोर्ट में दो लाग कोरोना पाजिटिव पाए गए। पिछले 24 घंटे में 1663 नए सैंपल लिए गए थे, जबकि 1248 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई। अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 30791 हो गई है। कोविड-19 के आज तक लिए गए कुल सैंपलों की संख्या 884728 हो गई। लैब से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार 855301 सैंपल नेगेटिव, जबकि 1237 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है। 1279 सैंपल इनवैलिड है और अब तक मौतों की संख्या 982 हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- जालंधर में महिला से दुष्कर्म के आरोपित को किया जाएगा कोर्ट में पेश, दोबारा रिमांड हासिल कर सकती है पुलिस
यह भी पढ़ें- Inspire Award : इंस्पायर अवार्ड में आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्तूबर, पोर्टल पर ऐसें करें नामिनेशन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।