Punjab Crime: जालंधर में गैंगस्टर जग्गू गैंग के चार गुर्गे हथियारों के साथ गिरफ्तार, पुलिस ने हाइवे पर 70 KM तक किया था पीछा
जालंधर पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने चार हथियारबंद बदमाशों को गिरफ्तार किया है। चारों जग्मू गैंग के साथ मिले हुए हैं और सूबे में कई बार हथियार सप्लाई करने का काम कर चुके हैं। सभी के पास से चीन में निर्मित पिस्टल और रिवॉल्वर बरामद की है। पुलिस ने इन बदमाशों का 70 किलोमीटर पीछा किया तब जाके जालंधर पुलिस को सफलता हासिल हो पाई
संवाद सहयोगी, जालंधर। बठिंडा जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के जर्मन में बैठे साथी अमन उर्फ अंडा के साथ मिलकर पंजाब भर में हथियार सप्लाई करने वाले चार गुर्गों को देहात पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
चारों जग्गू गैंग के साथ मिले हुए थे और पंजाब में कई बार हथियार सप्लाई कर चुके थे। आरोपितों के पास से चाइना मेड पिस्टल सहित तीन पिस्टल और एक रिवाल्वर जब्त की गई है।
वहीं एक एक्ससूवी गाड़ी और एक ब्रीजा गाड़ी बरामद हुई हैं। एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि चारों आरोपितों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है और उनसे पूछताछ के बाद हथियारों की सप्लाई लेने वालों के बारे में पता लगाने के साथ साथ उनको हथियार पहुंचाने वाले लोगों के बारे में पता लगाया जाएगा।
पंजाब में करते थे हथियारों की सप्लाई
वहीं जर्मन में बैठे अमन उर्फ अंडा को भी नामजद किया गया है। एसएसपी खख ने बताया कि थाना भोगपुर के प्रभारी सिकंदर सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह के पांच सदस्य जालंधर के अलग अलग इलाकों में रह रहे हैं और हथियार सप्लाई करने निकले हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस टीमों ने चारों बदमाशों का पीछा किया तो दो को आदमपुर के पास गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान बटाला के रहने वाले असरात कंठ उर्फ साबी, भोगपुर के कमलप्रीत सिंह उर्फ कोमल बाजवा के रूप में हुई।
अन्य तीन आरोपित मौके फरार हो गए जिनके पीछे पुलिस टीमें लग गईं और उनको आदमपुर से ले बटाला तक 70 किलोमीटर दूर पीछा कर काबू किया।हालांकि, इस दौरान दोनों तरफ से कोई फायरिंग नहीं हुई। बटाला के पास गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान जालंधर के सूरत नगर के प्रदीप कुमार उर्फ गोरा और आनंद नगर के गुरमीत राज उर्फ जुनेजा के तौर पर हुई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।