Move to Jagran APP

अभिनेता करतार चीमा विवाद में फंसे, एनएसयूआइ अध्यक्ष का सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर से धमकी दिलवाने का आरोप

पंजाबी फिल्म अभिनेता करतार चीमा पैसों के लेनदेन में फंस गए है। एनएसयूआइ प्रेसिडेंट अक्षय शर्मा ने साथियों के साथ करतार को लारेंस रोड के पास से काबू किया। अक्षय ने कहा कि करतार उन्हें विदेश बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार से जान से मार देने की धमकियां दिलवा रहा है।

By Vinay KumarEdited By: Updated: Mon, 30 May 2022 02:13 PM (IST)
Hero Image
पंजाब फिल्म अभिनेता करतार चीमा पैसों को लेकर विवाद में फंस गए हैं।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। नेशनल स्टूडेंट यूनियन आफ इंडिया (एनएसयूआइ) के पंजाब प्रधान अक्षय शर्मा और पंजाबी फिल्म अभिनेता करतार चीमा सोमवार की दोपहर नावल्टी चौक में एक दूसरे से भिड़ गए। घटना के समय अक्षय अपने साथियों के साथ थे और अभिनेता अकेले थे। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने दोनों पक्षों को शांत करवाया और किसी तरह थाने ले गए।

एनएसयूआइ के नेता अक्षय शर्मा ने आरोप लगाया कि करतार चीमा ने कुछ देर पहले उन्हें विदेश बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से पैसों को लेकर धमकी लगवाई थी। इस बाबत उन्होंने पुलिस को शिकायत भी दी थी। आज जब उन्होंने अभिनेता करतार चीमा को नावल्टी चौक के पास देखा तो उसे घेर कर पुलिस को बुला लिया। अक्षय ने आरोप लगाया कि करतार चीमा ने उनसे पचीस लाख रुपये लिए थे, लेकिन लौटाए नहीं। जब उन्होंने पैसे मांगे तो चीमा ने अपने करीबी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से पैसे नहीं लौटाने की धमकी देनी शुरू कर दी।

दूसरी तरफ उक्त आरोपितों को करतार चीमा ने सिरे से नाकारा है। चीमा ने बताया कि उनका पैसों को लेकर अक्षय से विवाद है। वह इस बारे में हिसाब करने को तैयार हैं। चीमा ने बताया कि सोमवार की दोपहर वह अपनी कार में सवार होकर लारेंस रोड की तरफ जा रहे थे। इस बीच अक्षय शर्मा ने उन्हें देखा और अपने साथियों के साथ पीछा करना शुरू कर दिया। अभिनेता करतार चीमा ने आरोप लगाया कि अक्षय ने अपने साथियों के साथ उन पर हमला किया और पिस्तौल भी तान दी। उन्होंने सरकार और पुलिस से मांग की है कि अक्षय के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए। इस बाबत वह पंजाबी फिल्म इंडस्ट्रीज से भी शिकायत करेंगे। सिविल लाइन थाने के इंस्पेक्टर अमोलकदीप सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायतों पर जांच करवाई जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।