Move to Jagran APP

पंजाब सरकार ने दिया हलफनामा, 25 नवंबर से पहले निकलेगा निकाय चुनाव का नोटिफिकेशन

पंजाब सरकार ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में दिए अपने हलफनामे के अनुसार 25 नवंबर से पहले निकाय चुनाव का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इससे राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि सरकार दिसंबर महीने में ही चुनाव प्रक्रिया पूरी कर लेगी। इसी वजह से नगर निगमों और नगर काउंसिलों में विकास कार्य तेज किए गए हैं।

By paramjit singh Edited By: Prince Sharma Updated: Fri, 22 Nov 2024 09:41 AM (IST)
Hero Image
शहर में विकास कार्य और रखरखाव से जुड़े सभी काम दिसंबर से पहले पूरा कर लें।
जागरण संवाददाता, जालंधर। पंजाब सरकार के पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में इस इकरारनामे से, कि वह 25 नवंबर से पहले निकाय चुनाव का नोटिफिकेशन जारी कर देगी, ने राजनीतिक दलों की चुनावी हलचल बढ़ा दी है।

स्पष्ट है कि सरकार अब निकाय चुनाव में देरी नहीं करेगी क्योंकि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी निकाय चुनाव के चैप्टर को समाप्त कर देना चाहेगी।

यह माना जा रहा है कि सरकार दिसंबर महीने में ही चुनाव प्रक्रिया पूरी कर लेगी। इसी वजह से नगर निगमों और नगर काउंसिलों में भी विकास कार्य तेज किए गए हैं और शहरों में रखरखाव का काम युद्ध स्तर पर हो रहा है।

25 नवंबर से पहले जारी होगा नोटिफिकेशन

पंजाब सरकार का भी निगम कमिश्नरों को निर्देश है कि वह शहर में विकास कार्य और रखरखाव से जुड़े सभी काम दिसंबर के पहले हफ्ते तक पूरा कर लें।

सरकार 25 नवंबर से पहले निगम चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगी लेकिन इसका शेड्यूल क्या होगा इसे लेकर राजनीतिक दलों में उत्सुकता बनी हुई है।

राजनीतिक माहिर कहते हैं कि सरकार पंजाब के चार विधानसभा उपचुनाव के नतीजे का इंतजार कर रही है। चुनावी नतीजे 23 नवंबर को आने हैं। अगर यह नतीजे आम आदमी पार्टी के पक्ष में आते हैं तो निगम चुनाव उतनी ही जल्दी होंगे। अगर लोगों का फतवा सरकार के खिलाफ जाता है तो निगम चुनाव जनवरी के पहले से दूसरे हफ्ते तक लटक सकते हैं।

वहीं नगर निगम कमिश्नर ने सभी ब्रांच के अधिकारियों को यह निर्देश दे रखा है कि वह अपने-अपने विभाग के सभी कार्यों को अगले 15 दिनों में पूरा कर लें।

निगम कमिश्नर गौतम जैन और उनकी पूरी टीम पिछले कुछ दिनों से पहले ही फील्ड में उतरी हुई है और शहर में सफाई व्यवस्था के साथ-साथ स्ट्रीट लाइट्स रिपेयर सड़कों का निर्माण पूरा लिफ्टिंग और यूनियनों के विवाद को भी सुलझा जा रहा है यह सभी संकट जल्द चुनाव होने से जुड़े हैं।

निगम कमिश्नर ने सुभाना अंडरपास कल जायजा लिया, 15 दिन में काम पूरा करने के निर्देश

नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन ने वीरवार को अर्बन स्टेट के निकटवर्ती सुभाना में जालंधर नकोदर रेल खंड पर बनाए जा रहे अंडरपास के काम का जायजा लिया है।

यह काम लंबे समय से लटक रहा है और लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस दौरान आम आदमी पार्टी की जालंधर छावनी से हलका इंचार्ज राजविंदर कौर थियारा, निर्वतमान पार्षद मिंटू जुनेजा और अन्य नेता भी मौजूद रहे। अंडरपास का काम पूरा होने में सीवरेज सिस्टम रुकावट बन रहा है।

अंडर पास प्रोजेक्ट के इलाके से सीवरेज की मेन पाइपलाइन गुजरती है और यहां पर खुदाई के दौरान यह पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। कई महीनों के बाद भी इसे पूरी तरह से ठीक नहीं किया जा सका।

इस वजह से अंडरपास में सीवरेज का पानी भर जाता है। कैंट की हलका इंचार्ज राजविंदर कौर थियारा और मिंटू जुनेजा ने लोगों की समस्याएं निगम कमिश्नर के समक्ष रखी और सीवरेज समस्या के कारण काम में आ रही रुकावट को जल्द दूर करने की अपील की।

15 दिन में खत्म की जाए ये समस्या

नगर निगम कमिश्नर ने ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस डिपार्टमेंट के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस समस्या को 15 दिनों में खत्म किया जाए।

जालंधर नकोदर रेलवे लाइन पर गांव सुभाना में बन रहा अंडर पास कई इलाकों को शहर से जोड़ता है और अगर यह निर्माण पूरा नहीं होता है तो निकाय चुनाव में इसका असर देखने को मिल सकता है।

इस दौरान नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन राजविंदर कौर थियारा, मिंटू जुनेजा, बलजीत पोपी व अन्य नेताओं ने सुभाना थाना से अंडरपास तक नहीं सड़क के निर्माण कार्य का भी उद्घाटन किया।

यह भी पढ़ें- आयुर्वेद ने नवजोत कौर सिद्धू को दी नई जिंदगी, स्टेज-4 कैंसर पर पाईं विजय, बोलीं- डॉक्टर ने दे दिया था जवाब, लेकिन...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।