पंजाब सरकार ने दिया हलफनामा, 25 नवंबर से पहले निकलेगा निकाय चुनाव का नोटिफिकेशन
पंजाब सरकार ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में दिए अपने हलफनामे के अनुसार 25 नवंबर से पहले निकाय चुनाव का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इससे राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि सरकार दिसंबर महीने में ही चुनाव प्रक्रिया पूरी कर लेगी। इसी वजह से नगर निगमों और नगर काउंसिलों में विकास कार्य तेज किए गए हैं।
जागरण संवाददाता, जालंधर। पंजाब सरकार के पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में इस इकरारनामे से, कि वह 25 नवंबर से पहले निकाय चुनाव का नोटिफिकेशन जारी कर देगी, ने राजनीतिक दलों की चुनावी हलचल बढ़ा दी है।
स्पष्ट है कि सरकार अब निकाय चुनाव में देरी नहीं करेगी क्योंकि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी निकाय चुनाव के चैप्टर को समाप्त कर देना चाहेगी।यह माना जा रहा है कि सरकार दिसंबर महीने में ही चुनाव प्रक्रिया पूरी कर लेगी। इसी वजह से नगर निगमों और नगर काउंसिलों में भी विकास कार्य तेज किए गए हैं और शहरों में रखरखाव का काम युद्ध स्तर पर हो रहा है।
25 नवंबर से पहले जारी होगा नोटिफिकेशन
पंजाब सरकार का भी निगम कमिश्नरों को निर्देश है कि वह शहर में विकास कार्य और रखरखाव से जुड़े सभी काम दिसंबर के पहले हफ्ते तक पूरा कर लें।सरकार 25 नवंबर से पहले निगम चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगी लेकिन इसका शेड्यूल क्या होगा इसे लेकर राजनीतिक दलों में उत्सुकता बनी हुई है।
राजनीतिक माहिर कहते हैं कि सरकार पंजाब के चार विधानसभा उपचुनाव के नतीजे का इंतजार कर रही है। चुनावी नतीजे 23 नवंबर को आने हैं। अगर यह नतीजे आम आदमी पार्टी के पक्ष में आते हैं तो निगम चुनाव उतनी ही जल्दी होंगे। अगर लोगों का फतवा सरकार के खिलाफ जाता है तो निगम चुनाव जनवरी के पहले से दूसरे हफ्ते तक लटक सकते हैं।
वहीं नगर निगम कमिश्नर ने सभी ब्रांच के अधिकारियों को यह निर्देश दे रखा है कि वह अपने-अपने विभाग के सभी कार्यों को अगले 15 दिनों में पूरा कर लें।निगम कमिश्नर गौतम जैन और उनकी पूरी टीम पिछले कुछ दिनों से पहले ही फील्ड में उतरी हुई है और शहर में सफाई व्यवस्था के साथ-साथ स्ट्रीट लाइट्स रिपेयर सड़कों का निर्माण पूरा लिफ्टिंग और यूनियनों के विवाद को भी सुलझा जा रहा है यह सभी संकट जल्द चुनाव होने से जुड़े हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।