Punjab IED Case: पाकिस्तान में बैठा आतंकी रिंदा बौखलाया, पुलिस को दी धमकी
Punjab IED Case आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा ने पंजाब पुलिस को धमकी दी है। रिंदा ने धमकाया है कि आइईडी मामले में कार्रवाई करने और फरार आरोपितों के परिवारों पर दबाव डालने वाले पुलिस अधिकारियों के पते और ठिकाने उससे छिपे नहीं हैं।
By DeepikaEdited By: Updated: Mon, 29 Aug 2022 08:23 AM (IST)
नवीन राजपूत, अमृतसर। Punjab IED Case: एसआइ दिलबाग सिंह की बोलेरो में इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आइईडी) लगाकर उड़ाने का षड्यंत्र विफल होने पर पाकिस्तान में बैठा आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा बौखला गया है। उसने पंजाब पुलिस को धमकी दी है, जो एक ईमेल से वेब चेनल के जरिये भेजी गई है।
पीठ पर नहीं, बल्कि ललकार कर करेगा वाररिंदा ने धमकाया है कि आइईडी मामले में कार्रवाई करने और फरार आरोपितों के परिवारों पर दबाव डालने वाले पुलिस अधिकारियों के पते और ठिकाने उससे छिपे नहीं हैं। वह पीठ पर नहीं, बल्कि ललकार कर वार करेगा। रिंदा ने कहा है कि वे दिल्ली दरबार वालों के पीछे लगकर अपना नुकसान न कर लें।
सीआइए स्टाफ-2 के किसी अधिकारी के साथ बातचीत का जिक्र दिल्ली वाले उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पूर्व सीएम बेअंत सिंह जैसी सुरक्षा नहीं दे सकते। ईमेल में लुधियाना पुलिस के सीआइए स्टाफ-2 के किसी अधिकारी के साथ बातचीत का भी जिक्र है। डीसीपी मुखविंदर सिंह भुल्लर ने इस मामले में किसी तरह की टिप्पणी करने से इनकार किया है।
फर्जी दस्तावेज पर सिम बेचने वाले का दीपक ने बताया नाम
उधर, बोलेरो में आइईडी लगाने वाले दीपक ने ज्वाइंट इंटेरोगेशन सेंटर में रविवार को कई राज खोले हैं। आरोपित ने एक अन्य साथी और फर्जी दस्तावेजों पर सिम बेचने वाले अपने एक साथी का नाम भी बताया है। इस बाबत जिले से जुड़े कुछ इनपुट अमृतसर पुलिस ने लुधियाना पुलिस को भेजे हैं। पता चला है कि दीपक अपने साथी के साथ घटना के बाद कुछ दिन लुधियाना में भी रुका था।बता दें कि, आरोपित की पहचान तरनतारन के रहने वाले दीपक के रूप में हुई है। जांच में सामने आया कि उसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर बोलेरो में आइईडी फिट की थी।
यह भी पढ़ेंः- Jalandhar Today 29th August 2022 : जालंधर में 15-18 वर्ष के किशोरों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, जानिए और क्या खास है आज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।