Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: पंजाब में मतदान केंद्रों पर होगी वेबकास्टिंग, वोटर्स के लिए शुरू होगी मोबाइल ऐप की सुविधा

Punjab Lok Sabha Election 2024 पंजाब के सभी 24433 मतदान केंद्रों वेबकास्टिंग की जाएगी। वहीं मतदान में पारदर्शिता बरतने के लिए चुनाव आयोग पूरी तरह तैयार है। पंजाब (Punjab) के13 हलकों जहां तीन या इससे अधिक मतदान केंद्र हैं वहां 1884 मतदान केंद्रों के बाहर भी कैमरे लगाए जाएंगे। 100 प्रतिशत वेबकास्टिंग (Punjab Election News) के माध्यम से निगरानी की जाएगी।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 27 Mar 2024 12:51 PM (IST)
Hero Image
Lok Sabha Election 2024: पंजाब में मतदान केंद्रों पर होगी वेबकास्टिंग
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। (Punjab Lok Sabha Election) राज्य के सभी 24,433 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग समेत आइटी आधारित कई अन्य नई पहलकदमियां की जाएंगी। इसके तहत मतदाताओं की सुविधा के लिए कई मोबाइल ऐप और वेबसाइटों की शुरुआत की जाएगी।

मतदाओं को फोन के जरिये चुनाव आचार संहिता के उल्लंघना संबंधी रिपोर्ट करने की सुविधा भी मिलेगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि पारदर्शी चुनाव के लिए मतदान केंद्रों की 100 प्रतिशत वेबकास्टिंग के माध्यम से निगरानी की जाएगी।

मतदान केंद्रों पर लगाए जाएंगे कैमरे

13 हलकों जहां तीन या इससे अधिक मतदान केंद्र हैं, के 1884 मतदान केंद्रों के बाहर भी कैमरे लगाए जाएंगे। सिबिन सी ने कहा कि इस बार मतदान को और सुयोग्य ढंग से संपूर्ण करने के लिए नवीन जिला सूचना प्रणाली ( डीआइएसई) को शामिल किया गया है।

इसका प्रयोग मतदान के सभी पहलुओं का प्रबंधन करने, पोलिंग स्टाफ का डाटा इकट्ठा करने से लेकर रिहर्सलों की समय- सारिणी तक, पोलिंग स्टाफ की रेंडमाइजेशन और गिनती करने के लिए किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस आधुनिकीकरण का उद्देश्य मतदान को और ज्यादा कुशल, पारदर्शी और सुरक्षित बनाना है।

मोबाइल ऐप रियल टाइम डाटा प्रदान करेगा

चुनाव संबंधी गतिविधियों की कुशलता को बढ़ाने के लिए पोलिंग पार्टियों को तैनात करने और वोटिंग जानकारी को अपडेट करने के लिए इस्तेमाल की जाती पोल गतिविधि प्रबंधन प्रणाली (पीएएमएस) में संशोधन किया गया है। यह मोबाइल ऐप रियल टाइम डाटा प्रदान करेगा।

मोबाइल पर मिलेगी जवाब प्राप्त करने की सुविधा

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आगे कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग की और नई पहलकदमियों सहित वोटर हेल्पलाइन ऐप नागरिकों को वोटर सूची में अपने नाम ढूंढ़ने, ऑनलाइन फॉर्म जमा कराने, अपनी डिजिटल फोटो वोटर स्लिप डाउनलोड करने, शिकायतें दर्ज करने और उन शिकायतों के अपने मोबाइल पर जवाब प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करती है।

इसी तरह एक अन्य महत्वपूर्ण पहलकदमी के रूप में एक मोबाइल ऐपलीकेशन- ‘नो योर कैंडीडेट’ है, जो वोटरों को किसी भी उम्मीदवार के विवरण और आपराधिक पृष्टभूमि के बारे जानकारी हासिल करने की सुविधा देती है।

इस ऐप का उद्देश्य पारदर्शी मतदान को यकीनी बनाने के लिए चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के आपराधिक पृष्टभूमि के बारे व्यापक प्रचार और अधिक से अधिक जागरूकता प्रदान करना है। यह गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

Punjab Police Promotion: खुशखबरी! पंजाब में सिपाहियों की बल्ले-बल्ले, जल्द बनेंगे हेड कॉन्स्टेबल, HC ने दिखाई हरी झंडी

 Punjab News: अमरूद बाग मुआवजा घोटाले मामले में एक्शन मोड में ED, पंजाब में 31 जगहों पर की छापेमारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।