Move to Jagran APP

Lovepreet Suicide Case: बेअंत कौर की माता के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार

Lovepreet Suicide Case लवप्रीत सिंह की आत्महत्या के बाद कथित आरोपितों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाने के लिए भी परिवार को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए महिला कमीशन की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी भी उनके घर पहुंची थी।

By DeepikaEdited By: Updated: Mon, 05 Sep 2022 01:37 PM (IST)
Hero Image
Lovepreet Suicide Case: पुलिस ने बेअंत की मां को किया गिरफ्तार।(फाइल फोटो)
हेमंत राजू, बरनाला। गांव कोठे गोबिंदपुरा निवासी लवप्रीत सिंह सुसाइड केस में धनौला पुलिस ने उसकी पत्नी बेअंत कौर की माता सुखविंदर कौर को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि, विगत वर्ष 23 जून 2021 को लवप्रीत सिंह ने अपने खेत में जाकर कीटनाशक निगलकर आत्महत्या कर ली थी।

परिवार ने आरोप लगाया था कि लवप्रीत ने अपनी पत्नी बेअंत कौर से तंग आकर आत्महत्या की है। लवप्रीत सिंह व गांव खुड्डी कलां की बेअंत कौर की शादी 2 अगस्त 2019 को हुई थी। बेअंत को ससुराल पक्ष ने ही 24-25 लाख रुपये खर्च करके कनाडा भेजा था। उसने पति को बुलाने का वादा किया था परंतु कनाडा जाने के बाद बेअंत कौर ने लवप्रीत से बातचीत करना बंद कर दिया। इस कारण लवप्रीत सिंह मानसिक तौर पर पर परेशान रहने लगा था। 

एफआइआर करवाने के लिए करनी पड़ी थी मशक्कत

लवप्रीत सिंह की आत्महत्या के बाद कथित आरोपितों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाने के लिए भी परिवार को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए महिला कमीशन की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी भी उनके घर पहुंची थी। मनीषा गुलाटी के दखल व लोगों के दबाव के बाद ही मृतक लवप्रीत की एनआरआइ पत्नी बेअंत कौर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

29 जुलाई को सास के खिलाफ हुआ था मामला दर्ज

परिवार ने कनाडा रह रही बेअंत कौर व उसके परिवार पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज करने की मांग की थी। इस पर पुलिस ने 29 जून को बेअंत कौर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। एक वर्ष तक चली जांच उपरांत मामले में सास को आरोपित पाया गया व उसे धनौला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने किया था स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन

लवप्रीत सिंह आत्महत्या मामले में 14 माह पहले तत्कालीन एसएसपी संदीप गोयल ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया था। इस दौरान तत्कालीन एसपी पीबीआइ हरबंत कौर के अलावा डीएसपी व एसएचओ स्तर के अधिकारी शामिल थे।

इस संबंध में थाना धनौला के प्रभारी इंस्पेक्टर लखविंदर सिंह ने बताया कि आत्महत्या मामले की जांच लगातार चली। पुलिस ने पूरे केस की गहनता से जांच पड़ताल की व जांच में कनाड़ा में रह रही बेअंत कौर की माता सुखविंदर कौर को आरोपित पाया गया। पुलिस ने उसे केस में नामजद करके गिरफ्तार कर लिया है। अब उसे अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नियमों अनुसार अगली कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः-Radha Ashtami 2022: जालंधर के श्री राधा माधव मंदिर में हुआ पंचामृत स्नान, संकीर्तन का चला दौर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।