Punjab MC Elections 2023: कांग्रेस में टिकट के मजबूत दावेदारों की तलाश तेज, कई नेता दो वार्डों से लड़ सकते हैं चुनाव
Punjab MC Elections 2023 आप के झटको से त्रस्त कांग्रेस के लिए कई वार्डों में मजबूत उम्मीदवार तलाशने मुश्किल हो रहे हैं। कांग्रेस के पास उम्मीदवारों की कमी नहीं है लेकिन जीतने की क्षमता रखने वाले उम्मीदवार मैदान में उतारने भी जरूरी है। दो वार्डों के तहत पिता-पुत्र पति-पत्नी मैदान में नजर आ सकते हैं। हालांकि नए दावेदारों और आगे बढ़ रहे कार्यकर्ताओं में नाराजगी भी पैदा हो सकती है।
By Prince SharmaEdited By: Prince SharmaUpdated: Sat, 28 Oct 2023 06:45 AM (IST)
जागरण संवाददाता, जालंधर। आम आदमी पार्टी के झटको से त्रस्त कांग्रेस के लिए कई वार्डों में मजबूत उम्मीदवार तलाशने मुश्किल हो रहे हैं। कांग्रेस के पास उम्मीदवारों की कमी नहीं है लेकिन जीतने की क्षमता रखने वाले उम्मीदवार मैदान में उतारने भी जरूरी है।
कांग्रेस ने टिकटों के लिए आवेदन देने की प्रक्रिया करीब 8 दिन पहले शुरू कर दी थी और अब तक 30 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। इस प्रक्रिया के दौरान यह भी सामने आ रहा है कि कई नेता दो वार्ड में चुनाव लड़ने की तैयारी में है। इनमें से कई निवर्तमान पार्षद हैं।
कांग्रेस के लिए यह फायदे का सौदा भी रहेगा क्योंकि अगर पुराने चेहरे दो-दो वार्ड में उतरते हैं तो लड़ाई मजबूत हो सकती है। दो वार्डों के तहत पिता-पुत्र, पति-पत्नी मैदान में नजर आ सकते हैं। हालांकि इससे नए दावेदारों और आगे बढ़ रहे कार्यकर्ताओं में नाराजगी भी पैदा हो सकती है।
कई नेता हुए आप पार्टी में शामिल
रामा मंडी, वेस्ट और सेंट्रल हलके में चार से पांच नेता ऐसे हैं जो अपने परिवार के दो सदस्यों को चुनाव मैदान में उतारने की इच्छा रखते हैं। कांग्रेस के लिए इस समय कठिन दौर है क्योंकि पार्टी के कई निवर्तमान पार्षद और टिकट के मजबूत दावेदार पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं।
चुनाव से पहले भी कई मजबूत दावेदार या निवर्तमान पार्षद पार्टी छोड़ सकते हैं। ऐसे में कांग्रेस के लिए अपने कार्यकर्ताओं को संगठन रखना की भी चुनौती है। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन की बात आगे बढ़ रही है लेकिन पंजाब में दोनों ही पार्टियों के नेता-कार्यकर्ता एक दूसरे के खिलाफ माेर्चा खोलने से पीछे नहीं हट रहे हैं।
वही शुक्रवार को पार्टी में कांग्रेस भवन में ज्यादा हलचल नहीं रही। भगवान वाल्मीकि महाराज के प्रकाश उत्सव के संबंध में शुक्रवार को शोभायात्रा थी और शनिवार को प्रकाश उत्सव है, ऐसे में अब चुनावी प्रक्रिया सोमवार को ही तेजी पकड़ेगी। मंगलवार को टिकट के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन रहेगा तो कांग्रेस नेताओं के लिए सोमवार और मंगलवार के दिन व्यस्तता वाले रह सकते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।