Punjab: खुशखबरी! जालंधर में रेगुलर हुई तेल की सप्लाई, चौबीसों घंटे मिलेगा हर पंप पर पेट्रोल-डीजल
Punjab जालंधर समेत दोआबा और माझा के के अधिकतर पेट्रोल पंपों पर उपभोक्ताओं के लिए अब पेट्रोल डीजल की सप्लाई को कोई किल्लत नहीं है। ट्रक ऑपरेटर यूनियन की तरफ से हिट एंड रन के नए बनाए गए कानून के खिलाफ हड़ताल कर दी गई थी जिसके चलते तेल कंपनियों के डिपो से पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल डीजल की सप्लाई थम कर रह गई थी।
जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर समेत दोआबा और माझा के के अधिकतर पेट्रोल पंपों पर उपभोक्ताओं के लिए अब पेट्रोल डीजल की सप्लाई को कोई किल्लत नहीं है। दो दिन के अंतराल के बाद पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल डीजल की सप्लाई नियमित हो गई है।
तेल कंपनियों के डिपो से सप्लाई थमी
बीते मंगलवार को ट्रक आपरेटर यूनियन की तरफ से हिट एंड रन के नए बनाए गए कानून के खिलाफ हड़ताल कर दी गई थी, जिसके चलते तेल कंपनियों के डिपो से पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल डीजल की सप्लाई थम कर रह गई थी। पेट्रोल पंपों पर ईंधन भरवाने के लिए उपभोक्ताओं की लंबी कतारें लग गई थीं और मंगलवार बाद दोपहर से कई पेट्रोल पंपों के ऊपर पेट्रोल डीजल का स्टॉक खत्म भी हो गया था। हालांकि प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मंगलवार शाम चार बजे से तेल कंपनियों के डिपो से पेट्रोल पंपों को सप्लाई भिजवाना शुरू कर दिया गया था, लेकिन सप्लाई नियमित होने में दो दिन का समय लग गया है।
24 घंटे मिलेगा स्टॉक
हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के क्षेत्रीय प्रबंधक बनय सिंह ने कहा कि 99 फीसद पंपों पर सप्लाई नियमित हो चुकी है और वीरवार रात तक सौ फीसद पंपों पर सप्लाई नियमित हो जाएगी। उन्होंने कहा कि हालांकि सप्लाई तो पहुंच गई है, लेकिन पंपों पर पेट्रोल डीजल का स्टॉक पूरा करने के लिए फिलहाल कंपनी की तरफ से डिपो को 24 घंटे चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्टॉक पूरा होने तक डिपो लगातार 24 घंटे कार्य करते रहेगा।तेल की सप्लाई हुई नियमित
वहीं, दूसरी तरफ पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन, पंजाब (पीपीडीएपी) की तरफ से उपभोक्ताओं को अपने आवासीय अथवा व्यवसायिक परिसर में पेट्रोल डीजल की स्टोरेज न करने की अपील की गई है। संगठन के प्रवक्ता मोंटी गुरमीत सहगल ने कहा कि तेल कंपनियों की तरफ से बीते दो दिन से पेट्रोल डीजल की सप्लाई को नियमित करने के लिए भरसक कोशिश की जा रही है और अब पेट्रोल डीजल की सप्लाई लगभग नियमित हो चुकी है।
पेट्रोल डीजल का स्टॉक होने की पूरी संभावना
मोंटी गुरमीत सहगल ने कहा कि उपभोक्ताओं को जरूरत के मुताबिक पेट्रोल डीजल पेट्रोल पंपों पर उपलब्ध भी हो रहे हैं। अगर उपभोक्ता अपने परिसर में बिना किसी कारण के पेट्रोल अथवा डीजल की स्टोरेज कर लेते हैं तो इससे आग लगने जैसा कोई खतरनाक हादसा भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को सभी पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल डीजल का स्टाक भी पूरा होने की प्रबल संभावना है।यह भी पढ़ें- पंजाब को 'रंगला पंजाब' बनाने की तैयारी में जुटी मान सरकार, अगले दो महीनों में 17 हजार लोगों को मिलेगी सरकारी नौकरीयह भी पढ़ें- Patiala Peg: अंग्रेजों को मैच में चीटिंग से हराने की तरकीब से इजाद हुआ था 'पटियाला पेग', काफी मजेदार है इसका इतिहास
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।