Punjab IED Case: एसआइ की कार में बम लगाने वाले आतंकी दिल्ली से गिरफ्तार, विदेश भागने की फिराक में थे दोनों
अमृतसर में एसआइ दिलबाग सिंह की कार में आईईडी लगाने वाले दोनों आतंकी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। पुलिस ने उन्हें दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट से दोनों को अमृतसर लेकर पहुंची है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
By Pankaj DwivediEdited By: Updated: Wed, 17 Aug 2022 04:36 PM (IST)
जासं, अमृतसर। सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह की कार में आइईडी लगाने के आरोपित आतंकी दिल्ली एयरपोर्ट से विदेश भागने की फिराक में थे। पुलिस ने दोनों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपित पंजाब पुलिस की रिजर्व बटालियान का कांस्टेबल है। इसकी पहचान हरपाल सिंह के रूप में हुई है। पुलिस विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट से दोनों को अमृतसर लेकर पहुंची है। अब दोनों को ज्वाइंट इंटेरोगेशन सेंटर में पूछताछ की जा रही है।
बताया जा रहा है कि बुधवार को मामला जब सामने आया तो आरोपित दिल्ली फरार हो चुके थे। इधर, देश की सुरक्षा एजेंसियों ने भी आरोपितों का पीछा करना शुरू कर दिया। बुधवार की सुबह उन्हें दिल्ली के एयरपोर्ट से काबू कर लिया गया। पता चला है कि उक्त गिरफ्तारी में दिल्ली पुलिस का भी सहयोग लिया गया है। पता चला है दोनों आरोपित जिला तरनतारन के पट्टी क्षेत्र के रहने वाले हैं। मामले में और जानकारी जुटाई जा रही है।
24 घंटे के अंदर पकड़ा
इससे पहले, बुधवार सुबह एडीजीपी आरएन धोके ने घटनास्थल का दौरा करके बताया था कि फोरेंसिक जांच में पाया कि आईईडी 2.7 किलो की थी। उसमें लगभग दो किलो आरडीएक्स का उपयोग किया गया था। एडीजीपी ने कहा था कि यह आईईडी अमृतसर में मिली आईईडी के समान थी, जिससे मामले के तार सीमा पार से जुड़ते नजर आए थे। उन्होंने आरोपितों के 24 घंटे के अंदर दबोचने की बात कही थी जो कि अंत में सच साबित हुई।
बता दें मंगलवार को अमृतसर के पाश रंजीत एवेन्यू क्षेत्र में एसआइ दिलबाग सिंह की बोलेरो के नीचे आईईडी लगाते दो संदिग्ध नजर आए थे। उनके क्लीनर मंगा ने उन्हें ऐसा करते देख लिया था। इसके बाद पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया था। बाइक पर सवार दोनों युवक सीसीटीवी फुटेज में भी नजर आए थे।
एसआइ दिलबाग सिंह ने कहा था कि वह आतंकवाद के दौर में काफी सक्रिय रहे थे। इसके अलावा उन्होंने कई नशा तस्करों के खिलाफ भी कार्रवाई की है। ऐसे में आतंकियों की ओर से उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।