पंजाब पुलिस ने किया इंटरनेशनल ड्रग रैकेट का भंडाफोड़, 5 किलो अफीम सहित तीन अरेस्ट; अलग-अलग देशों में करते थे सप्लाई
Punjab News पंजाब पुलिस ने इंटरनेशनल ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पांच किलो अफीम के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जांच के आधार पर पुलिस ने होशियारपुर से अमन को गिरफ्तार किया जो दो मोबाइल शोरूम चलाता है। यह गिरोह चार अलग-अलग देशों में भारी मात्रा में अफीम सप्लाई करते थे।
जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग गिरोह का भंडाफोड़ किया जो कुरियर एजेंसी के माध्यम से चार देशों नशे की तस्करी कर रहा था। पुलिस ने पांच किलोग्राम अफीम के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि इस रैकेट में कई लोग पिछले तीन साल से सक्रिय हैं और करीब दो क्विंटल अफीम विदेश भेज चुके हैं। उन्होंने कहा कि पता चला है कि जालंधर का मनीष उर्फ मनी ठाकुर इस रैकेट का लीडर है और यूके में रहता है।
आईपीएस स्वपन शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि झारखंड से होशियारपुर और जालंधर के कुरियर संचालकों को अफीम भेजी जाती थी और फिर इसे विदेशों में भेजा जाता था।
आरोपित को होशियारपुर से किया गिरफ्तार
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जांच के आधार पर पुलिस ने होशियारपुर से अमन को गिरफ्तार किया, जो दो मोबाइल शोरूम चलाता है। वह झारखंड से अफीम की डिलीवरी के लिए प्वाइंट मैन था और उसने होशियारपुर में एक पॉश कॉलोनी में एक आलीशान घर बनाया है।
यह भी पढ़ें: Jalandhar News: पोंजी स्कीम धोखाधड़ी मामले में ED का बड़ा एक्शन, 1.64 करोड़ की 64 संपत्तियां जब्त; दर्ज हैं कई FIR
उन्होंने बताया कि पुलिस ने जालंधर निवासी सन्नी को भी गिरफ्तार किया है, जिसकी अपनी कुरियर कंपनी है और वह विभिन्न वजन और मात्रा में अफीम को पैक करने का काम करता था।सीपी स्वपन शर्मा ने कहा कि तीसरे आरोपित होशियारपुर के टांडा निवासी शेज, जो एक कुरियर सेवा भी चलाता है, और उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।