पंजाब पुलिस ने किया हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, आतंकी लखबीर के तीन साथी गिरफ्तार; व्यापारियों से मांगते थे रंगदारी
Punjab News पंजाब पुलिस के हाथ एक और कामयाबी लगी है। पुलिस ने आतंकी लखबीर के तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया है कि व्यापारियों और दुकानदारों से रंगदारी मांगते थे। आतंकी लखबीर ने चौहलां साहिब में एक फर्म मालिक से रंगदारी मांगी थी। ना मिलने पर उसकी फर्म के बाहर दिलबाग साजन और दिलप्रीत को कहकर गोलियां चलवाई थी।
जागरण संवाददाता, जालंधर/तरनतारन। कनाडा में बैठे कुख्यात आतंकी और गैंगस्टर लखबीर सिंह के तीन और गुर्गों को पुलिस ने तरनतारन से गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं।
पंजाब पुलिस ने सोमवार को कहा कि उसने कनाडा स्थित आतंकवादी लखबीर सिंह उर्फ लांडा के दो गुर्गों की गिरफ्तारी के साथ एक अंतरराज्यीय हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों के पास से छह पिस्तौलें बरामद कीं।
अंतरराज्यीय हथियार तस्करी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़
यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि एक खुफिया-आधारित ऑपरेशन में पंजाब पुलिस ने अंतरराज्यीय हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और विदेश स्थित आतंकवादी लखबीर उर्फ लांडा के 2 गुर्गों को पकड़ा और मैगजीन और गोला-बारूद के साथ छह अत्याधुनिक पिस्तौल बरामद किए।अमृतसर में स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल में मामला दर्ज
डीजीपी ने कहा कि मामले के संबंध में अमृतसर में स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल में मामला दर्ज किया गया है। डीजीपी ने कहा कि मॉड्यूल के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक स्थापित करने और शेष आरोपियों को गिरफ्तार करने और मध्य प्रदेश से संचालित अवैध हथियार तस्करी रैकेट को खत्म करने के लिए मामले की जांच चल रही है।
डीजीपी ने कहा कि संगठित अपराध और अवैध हथियार नेटवर्क में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। रविवार को पुलिस ने कहा था कि लखबीर सिंह के पांच साथियों को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों की हुई पहचान
आरोपितों की पहचान दिलबाग सिंह उर्फ बागा निवासी गांव बड़े सभरा, दिलप्रीत सिंह निवासी गांव हरिके, थाना हरिके और साजनदीप सिंह निवासी गांव कुट्टीवाला, थाना पट्टी निवासी तरनतारन के रूप में हुई है। दो गुर्गों सिमरनजीत सिंह उर्फ सिम्मा और परमजीत सिंह उर्फ पम्मा को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।