Move to Jagran APP

पंजाब पुलिस के बर्खास्त इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह पर चला ED का चाबुक, मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार

ईडी ने पंजाब पुलिस के बर्खास्त इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया है। इंद्रजीत सिंह पर नशीले पदार्थों के तस्करों को संरक्षण देने और उनसे रिश्वत लेने के आरोप हैं। ईडी ने अब तक की जांच में पाया है कि इंद्रजीत सिंह ने एक तस्कर से 13 किलो हेरोइन 60 लाख रुपये नकद और 19/20 तोला सोना जब्त किया था।

By Manupal Sharma Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 30 Oct 2024 08:37 PM (IST)
Hero Image
पंजाब पुलिस के बर्खास्त इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, जालंधर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के संदिग्ध उल्लंघन पर पंजाब पुलिस के बर्खास्त इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह को गिरफ्तार किया है।

हालांकि गिरफ्तारी 24 अक्टूबर को की गई थी, लेकिन ईडी अधिकारियों ने बुधवार को इसका विवरण साझा किया। मोहाली की विशेष पीएमएलए अदालत ने उसी दिन इंद्रजीत सिंह की हिरासत ईडी को दे दी थी। कोर्ट ने अब उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

साल 2017 में 4 किलो होराइन और एके-47 बरामद

ईडी ने लंबे समय तक जालंधर और कपूरथला में सीआईए में तैनात रहे इंस्पेक्टर के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और शस्त्र अधिनियम, 1959 की विभिन्न धाराओं के तहत पंजाब पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की थी। उसे जून 2017 में 4 किलो हेरोइन और एक एके-47 असॉल्ट गन की बरामदगी के साथ एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था।

ईडी की अब तक की जांच में पता चला है कि इंद्रजीत सिंह नशीले पदार्थों के तस्करों को संरक्षण देकर उनके साथ नापाक गतिविधियों में लगा हुआ था। वह तलाशी लेता था।

तस्करों से ड्रग्स जब्त करता था और उन्हें एनडीपीएस अधिनियम के तहत गिरफ्तार करता था और इन गिरफ्तारियों के बाद इंद्रजीत सिंह तस्करों की जमानत के बदले में उनसे रिश्वत मांगता था। इसके अतिरिक्त, उसने इन तस्करों के परिवारों से पैसे वसूलने के लिए धमकियों और जबरदस्ती का इस्तेमाल किया।

सोना और 60 लाख रुपए बरामद

इंद्रजीत सिंह ने तस्कर गुरजीत सिंह (अब मृतक) को गिरफ्तार किया था और उसके पास से 13 किलो हेरोइन, 60 लाख रुपये नकद और 19/20 तोला सोना जब्त किया था।

हालांकि इसमें से उन्होंने केवल 36 लाख रुपये की बरामदगी दिखाई थी और बाकी 24 लाख रुपये और सोना उन्होंने अपने पास रख लिया था।

39 लाख रुपए की उगाई में भी नाम

इसके बाद इंद्रजीत सिंह ने गुरजीत सिंह के परिवार को धमकाया और कथित तौर पर उनसे कुल 39 लाख रुपये की उगाही की।

इसके अलावा निष्कर्षों के अनुसार, इंद्रजीत सिंह ने गुरजीत सिंह पर अपनी पत्नी और पिता को ड्रग मामले में नहीं फंसाने के लिए अपना घर अपने नाम पर स्थानांतरित करने के लिए दबाव डाला और मकान नंबर 4, मैक्स कॉलोनी, छेहरटा, अमृतसर का स्वामित्व अपने नाम पर स्थानांतरित करवा लिया।

उसके सहयोगी का  इस मामले में ईडी पहले ही यह संपत्ति और 32.42 लाख रुपये का फिक्सड डिपाजिट जब्त कर चुका है। कथित तौर पर पंजाब पुलिस की एसटीएफ द्वारा की गई तलाशी के दौरान इंद्रजीत सिंह के पास 3 किलो स्मैक, 16.5 लाख रुपये नकद, 3550 पाउंड, एक टोयोटा इनोवा कार और एक महिंद्रा स्कॉर्पियो कार भी पाई गई।

यह भी पढ़ें- 'SIT भ्रष्टाचार के पहलू से भी करे जांच', लॉरेंस बिश्नोई इंटरव्यू मामले में हाईकोर्ट का आदेश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।