Move to Jagran APP

Punjab: चारों दिशाओं में सेफ्टी... हर तीस किलोमीटर पर तैनात होगी सड़क सुरक्षा फोर्स; SSF जवान जन-जन का रखेंगे ख्याल

Punjab जालंधर हाइवे पर होने वाली दुर्घटनाओं के कारण सैकड़ों लोग अपनी जान गंवाते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब जालंधर जिले की चारों दिशाओं में सुरक्षा कड़ी होगी और लोगों की सुरक्षा के लिए हर तीस किलोमीटर पर सड़क सुरक्षा फोर्स तैयार खड़ी होगी। जालंधर में हर तीस किलोमीटर की दूरी पर यह गाड़ी खड़ी होगी जो जालंधर को चारों तरफ से कवर करेगी।

By sukrant safari Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 31 Jan 2024 04:30 AM (IST)
Hero Image
Punjab: चारों दिशाओं में सेफ्टी... हर तीस किलोमीटर पर तैनात होगी तैयार सड़क सुरक्षा फोर्स
जागरण संवाददाता, जालंधर। जिले में हाइवे पर होने वाली दुर्घटनाओं के कारण सैकड़ों लोग अपनी जान गंवाते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब जालंधर जिले की चारों दिशाओं में सुरक्षा कड़ी होगी और लोगों की सुरक्षा के लिए हर तीस किलोमीटर पर सड़क सुरक्षा फोर्स तैयार खड़ी होगी।

जालंधर को चारों तरफ से कवर करेगी

सड़क सुरक्षा फोर्स के मुख्य इंचार्ज एसएसपी गगनअजीत सिंह ने बताया कि लोगों को हाइवे पर सुरक्षित रखने के लिए सड़क सुरक्षा फोर्स तैनात की जा रही है। पंजाब भर में मुख्य मार्गों पर फोर्स की टीम हर तरह की सुविधाओं से लैस होगी। जालंधर को पांच गाड़ियां सड़क सुरक्षा फोर्स के तहत दी जा रही हैं और हर गाड़ी में तीन से चार मुलाजिम तैनात होंगे जो किसी भी आपात स्थिति में मौके पर पहुंचेगे। जालंधर में हर तीस किलोमीटर की दूरी पर यह गाड़ी खड़ी होगी जो जालंधर को चारों तरफ से कवर करेगी।

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस

जालंधर में करतारपुर तक, शाहकोट तक, फगवाड़ा तक, कपूरथला तक और भोगपुर तक का सारा एरिया जालंधर को मिलने जा रही पांच गाड़ियां कवर करेंगी। वहीं गाड़ियों में सवार पुलिस कर्मी हर तरह की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे। सड़कों पर बेतहाशा गाड़ियां भगाने वालों के लिए स्पीडोमीटर में भी पुलिस कर्मियों के पास होंगे और साथ ही शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के लिए पुलिस कर्मी अपने पास एल्हकोमीटर रखेंगे। सड़क सुरक्षा फोर्स के एसएसपी गगनअजीत सिंह ने बताया कि हर जिले की मैपिंग कर ली गई है।

सड़क सुरक्षा फोर्स उठाएगी पूरी जिम्मेदारी

कहीं 19 किलोमीटर के बाद एक गाड़ी खड़ी होगी तो कहीं 30 से 32 किलोमीटर के दायरे में गाड़ी खड़ी होगी। उन्होंने बताया कि हर जिले में एक नोडल अफसर को बिठाया जाएगा और बुधवार को लिस्ट भी तैयार कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि हर जिले का नोडल अफसर अपने जिले में सड़क सुरक्षा फोर्स की पूरी जिम्मेवारी उठाएगा और कमान को अपने हाथ में रखेगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।