Jalandhar Top News : दस दिन के अंदर 'सभरवाल दी हट्टी' में दूसरी बार चोरी, 35 हजार का समान गायब
Jalandhar Ludhiana Amritsar Punjab Breaking News पंजाब की ताजा और ब्रेकिंग खबरें पढ़ने के लिए जागरणडाटकाम पर बने रहें। यहां आपको प्रदेश के कोने-कोने पल-पल का अपडेट लगातार उपलब्ध करवाया जाएगा। आइए डालते हैं अभी तक की बड़ी खबरों पर एक नजर।
By Pankaj DwivediEdited By: Updated: Fri, 13 May 2022 11:28 AM (IST)
संवाद सूत्र, जालंधर। रामा मंडी होशियारपुर रोड पर स्थित 'सभरवाल दी हट्टी' में दस दिन के अंदर दूसरी बार चोरी हुई है। चोर 35 हजार का पीतल-तांबे का सामान चुरा ले गए हैं। दुकान मालिक संदीप कुमार निवासी अटारी बाजार ने बताया कि वह पूजा सामग्री व नोटों की माला बेचते हैं। शुक्रवार सुबह 5 बजे उन्हें फोन आया कि उनकी दुकान का शटर उखड़ा है। मौके पर पहुंचकर देखा तो दुकान से 35 हजार का पीतल व तांबे का सामान गायब था।
संदीप ने बताया कि उन्होंने वीरवार शाम को ही सामान लेकर दुकान में रखा था, जिसका अभी बिल भरना बाकी है। उन्होंने थाना रामामंडी में शिकायत दर्ज करवा दी है। बताते चलें कि दस दिन पहले भी 'सभरवाल दी हट्टी' में चोरी हुई थी, जिसमें चोरों ने पचास हजार के नोटों की माला चुरा ली थी। इस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। संदीप का कहना है कि इलाके में कोई भी दुकानदार सुरक्षित नहीं है। ऐसे में कारोबार ठप हो जाएगा।
जालंधर में आर्थिक परेशानी से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या
संवाद सूत्र जालंधर। सदर इलाके के गांव समराए में वीरवार देर शाम 20 साल के युवक ने आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान पूर्ण बहादुर पुत्र मन बहादुर निवासी नेपाल हाल निवासी गांव नंगल माझा के रूप में हुई है। सदर उप चौकी जंडियाला में तैनात एएसआइ गुरदयाल हीरा ने बताया कि मन बहादुर के बयान पर धारा 174 तहत कार्रवाई की गई है।
वह रवि कुमार पुत्र तीरथ निवासी फगवाड़ा की रेहड़ी पर काम करता था और वीरवार शाम काम खत्म करके पूर्ण बहादुर कमरे में चला गया। काफी देर बाद बाहर नहीं निकलने पर रवि आवाज देते हुए कमरे में गया तो देखा कि पूर्ण की लाश फंदे से लटक रही थी। मौके पर पुलिस को सूचना दी गई। जांच अधिकारी ने बताया कि परिवार में पैसों की तंगी थी, जिससे पूर्ण काफी परेशान रहता था। उन्हें लगता है कि इसी कारण पूर्ण ने आत्महत्या की है।
अमृतसर एयरपोर्ट पर 460 ग्राम सोना पकड़ाजागरण संवाददाता, अमृतसर। श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट में कस्टम विभाग ने एक युवक को सोने के साथ हिरासत में लिया है। युवक सोना अपने जूतों के तल्ले में छिपाकर लाया था। उसने सोने का पेस्ट बनाकर छिपाया था। जब एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग उसकी चेकिंग करने लगा तो उन्हें शक हुआ। कस्टम ने जब गहनता के साथ उसकी चेकिंग की तो 566 ग्राम पेस्ट मिला, जिसमें से 460 ग्राम सोना निकला। इस सोने की कीमत 24.25 लाख रुपये बताई जा रही है।
दुबई से आने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट एसजी-56 वीरवार की रात को लैंड हुई। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने रुटीन की चेकिंग के दौरान एक्सरे मशीन में युवक के जूतों को स्कैन किया तो टीम को कुछ शक हुआ। युवक को शक के आधार पर रोक लिया गया और जब उसके जूतों को खोलकर देखा गया तो विभाग के अधिकारियों के भी होश उड़ गए। युवक ने सोने का पेस्ट बनाकर जूतों में छिपा रखा था। ताकि कोई उसे पकड़ न सके। फिलहाल, युवक कस्टम विभाग की हिरासत में है।
फरीदकोट में पार्क की दीवार पर लिखा 'खालिस्तान' जासं, फरीदकोट। यहां की बाजीगर बस्ती में नगर काउंसिल के पार्क की दीवार पर 'खालिस्तान जिंदाबाद' का नारा लिखा मिलने पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि नारा रात के अंधेरे में पंजाबी भाषा मे काले रंग से लिखा गया है। पार्क के सफाई सेवक के अनुसार उसे इसकी सुबह ही जानकारी मिली। पार्क में एक आंगनबाड़ी केंद्र भी चल रहा है। बता दें कि कुछ दिन पहले पठानकोट में भी दीवार और बिजली के पोल पर इस तरह के नारे लिखे मिल चुके हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।