Punjab Train Cancelled: जालंधर में शान-ए-पंजाब व दिल्ली सुपरफास्ट सहित 22 ट्रेनें रद, अगले छह दिन तक होगी परेशानी
पंजाब में विभिन्न स्थानों पर निर्माण कार्यों के कारण कई ट्रेनें रद है। इस वजह से जालंधर स्टेशन पर ट्रेनें देरी के साथ आईं। इनमें करीब 22 ट्रेनें प्रभावित रहीं। जिसके कारण यात्रीगण अपने गंतव्य स्थान पर समय से नहीं पहुंच सके। शान-ए-पंजाब दिल्ली सुपरफास्ट समेत कई रेलगाड़ियां रद रहीं। आने वाले समय में भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
जागरण संवाददाता, जालंधर। रेल विस्तार को लेकर चल रहे निर्माण कार्यों के चलते देश भर में 100 से अधिक रेल गाड़ियां रद की गई हैं। उनमें जालंधर और जालंधर कैंट के यात्रियों को प्रभावित करने वाली 22 रेल गाड़ियां शामिल हैं।
जिसके कारण मंगलवार से शान-ए-पंजाब, नंगल डैम, दिल्ली सुपरफास्ट, लुधियाना छेहर्टा सहित कई रेलगाड़ियां रद रहीं। वहीं लोहियां खास-नई दिल्ली सरबत द भला एक्सप्रेस को डायवर्ट रूट पर चलाया गया। इस रेल के सिटी रेलवे स्टेशन पर न आने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
26 अगस्त तक ये ट्रेनें रद
इसके अतिरिक्त कई रेलगाड़ियां देरी से पहुंचने की वजह से भी यात्रियों की समस्याएं कम होने के बजाए बढ़ती रही। लुधियाना छेहर्टा एमईएमयू 04591-92, दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 22430 को 27 अगस्त तक, अमृतसर नई दिल्ली शान ए पंजाब 12497-98, नंगल डैम अमृतसर 14506-05 को 26 अगस्त तक रद रहेगी।यह भी पढ़ें- Vande Metro Train: भारत की पहली वंदे मेट्रो दौड़ने के लिए तैयार, कवच प्रणाली से लैस होगी ट्रेन
वहीं नई दिल्ली लोहियां खास सरबत द भला एक्सप्रेस 22479 को भी डायवर्ट रूट से चलाया गया। जो 21, 24, 25 अगस्त और लोहियां खास-नई दिल्ली सरबत द भला एक्सप्रेस 22480 को 24 और 25 अगस्त को जालंधर नहीं आएगी। उसे डायवर्ट करके लुधियाना, नकोदर से लोहिया खास ले जाया जाएगा। इस दौरान रेल जालंधर सिटी, कपूरथला, सुलतानपुर लोधी से होकर आएगी व वापिस जाएगी।
ये ट्रेनें 24 अगस्त तक रहेंगी रद
इसके अतिरिक्त पठानकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस 22429 को 21, 23 से 26 तक, जय नगर अमृतसर 04651 को 20, 23, 25, 27 अगस्त, अमृतसर जयनगर 04652 को 21, 23, 25 अगस्त, अमृतसर न्यू जलपाई गुड़ी 04654 को 21 अगस्त, न्यू जलपाई गुड़ी-अमृतसर 04653 को 23 अगस्त को,अमृतसर चंडीगढ़ 12242 को 24 से 27 अगस्त, चंडीगढ़ अमृतसर 12241 को 23 से 26 अगस्त।
अमृतसर चंडीगढ़ 12412 को 24 से 26 अगस्त तक, कालका श्री माता वैष्णो देवी 14503 को 23 अगस्त, श्री माता वैष्णो देवी कालका 14504 को 24 अगस्त, जालंधर सिटी अंबाला कैंट 04690-89 और चंडीगढ़ अमृतसर 12411-12 को 24 से 26 अगस्त तक, पठानकोट जालंधर सिटी स्पेशल 04642 और जालंधर सिटी पठानकोट स्पेशल 06949 को 24 अगस्त रद रहेंगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।