Move to Jagran APP

Punjab Trains Reopen: दिल्ली-सुपरफास्ट व अमृतसर स्पेशल सहित 22 ट्रेनें बहाल, निर्माण कार्यों के कारण रद थी रेलगाड़ियां

Punjab Trains Reopen पंजाब के लोगों के लिए खुशखबरी है। पंजाब में रद 22 रेलों को फिर से बहाल कर दिया गया है। इन ट्रेनों की आवाजाही निर्माण कार्यों के कारण बंद थी। रेलों के बहाल हो जाने से यात्रियों की परेशानी खत्म हो गई है। ट्रेनों के फिर से चलने से जालंधर और अमृतसर के लोगों को बड़ी राहत मिली है।

By Ankit Sharma Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 28 Aug 2024 09:20 PM (IST)
Hero Image
सभी रेलगाड़ियां हुई बहाल, यात्रियों को रेलगाड़ियां न मिलने की समस्या हुई दूर
जागरण संवाददाता, जालंधर। पंजाब के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। रेलवे की तरफ से विभिन्न मंडलों में निर्माण कार्यों के चलते रद की गई सभी 22 रेलगाड़ियों को बुधवार बहाल कर दिया गया है। ट्रेनों की आवाजाही न होने की वजह से यात्रियों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

लेकिन अब सभी ट्रेनों को फिर से बहाल कर दिया गया है। इस वजह से यात्रियों की अमृतसर सहित विभिन्न स्टेशनों के लिए रेल गाड़ियां न मिल पाने की समस्या लगभग दूर हो गई है।

बुधवार को लुधियाना छेहर्टा एमईएमयू 04591-92, दिल्ली-सुपरफास्ट एक्सप्रेस 22430, जय नगर अमृतसर स्पेशल 04651, अमृतसर चंडीगढ़ 12242 को बहाल कर दिया गया है। मगर इसके बावजूद कई रेल गाड़ियों के देरी पर आने की वजह से परेशानी भी हुई।

ये ट्रेनें हुई लेट

देरी से आने वाली रेल गाड़ियों में श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा समर स्पेशल 04679 छह घंटे, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल 04623 साढ़े पांच घंटे, मालवा एक्सप्रेस 12919 पांच घंटे, आम्रपाली एक्सप्रेस 15707 साढ़े चार घंटे, गोल्डन टैंपल मेल 12903 चार घंटे।

जम्मूतवी एक्सप्रेस 13151, जेहलम एक्सप्रेस 11077, बेगमपुरा एक्सप्रेस 12237 दो घंटे, हावड़ा एक्सप्रेस 13005 डेढ़ घंटा, हेमकुंट एक्सप्रेस 14609, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 18237 सवा एक घंटा, लुधियाना छेहर्टा एमईएमयू 04591, जलियावाला बाग एक्सप्रेस 18103, शालीमार 14661, उधमपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 22431 एक घंटा, उत्तर संपर्क क्रांति 12445, जम्मू मेल 14033, अर्चना एक्सप्रेस 12355 आधा घंटा देरी से पहुंची।

बढ़ौदा डिवीजन में भारी वर्षा, अमृतसर मुंबई एक्सप्रेस हुई रद

रेलवे की तरफ से बढ़ौदा डिविजन में भारी वर्षा के चलते रेल लाइनों व पुलों में भरे पानी के मद्देनजर मुंबई अमृतसर सेंट्रल एक्सप्रेस 12925 को बुधवार रद कर दिया गया था, जबकि अमृतसर मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस 12926 को 30 अगस्त तक रद कर दिया है।

हालांकि इसके मद्देनजर रेलवे की तरफ से 21 रेल गाड़ियों को रद किया है, मगर इसमें जालंधर के यात्रियों को प्रभावित करने वाली महज यही रेल गाड़ी है।

यह भी पढ़ें- बठिंडा से वाराणसी के लिए चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, जानिए ट्रेन के शेड्यूल और रूट से जुड़ी हर जरूरी बात

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।