Verka Milk Price Hike: दीवाली से पहले पंजाब में दूध के दाम बढ़े, वेरका ने 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए रेट
पंजाब में लोगों को दीवाली से पहले महंगाई का झटका लगा है। दूध के दामों प्रति लीटर 2 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। यानी आधे लीटर के पैकेट पर अब एक रुपये और देने होंगे। नए रेट 16 अक्टूबर से लागू होंगे।
By Jagran NewsEdited By: Pankaj DwivediUpdated: Sat, 15 Oct 2022 11:59 AM (IST)
जेएनएन, जालंधर। दीवाली से पहले वे आम उपभोक्ताओं को महंगाई का झटका लगा है। वेरका ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। वेरका की ओर से चार महीने में दूसरी बार बढ़ोतरी की गई है। दूध के दामों प्रति लीटर 2 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। यानी आधे लीटर वाला हरे रंग के पैकेट पर अब एक रुपये और देने होंगे। अब यह पैकेट 29 रुपये का पड़ेगा। पीला पैकेट 23 के बजाय 24 रुपये का पड़ेगा। नए रेट 16 अक्टूबर से लागू होंगे।
हालांकि कंपनी के अन्य दूध उत्पाद देसी घी, मक्खन तथा क्रीम सहित उत्पादों में के दामों में इजाफा नहीं किया गया है। लिहाजा आने वाले दिनों में इनके दामों में भी इजाफा हो सकता है।
त्योहारी सीजन से पहले दूध कंपनियों ने घरेलू उपभोक्ताओं को झटका दे दिया है। बताया जा रहा है कि लंपी बीमारी तथा चारे के दामों में इजाफे के चलते उक्त फैसला लिया गया है। इस बारे में थोक तथा रिटेल दूध विक्रेता हरबंस लाल अरोड़ा बताते हैं कि कंपनी में नए दामों की सूची जारी कर दी है। जिसके आधार पर पैसे जमा करवा कर माल की सप्लाई ली जाएगी।
इससे पहले अगस्त में बढ़ाए थे रेट
बता दें कि इससे पहले वेरका ने गत अगस्त में दूध के दामों में बढ़ोतरी की थी। तब भी प्रति लीटर दो रुपये ही बढ़ाए गए थे। एक लीटर के दाम 54 से बढ़ाकर 56 रुपये कर दिए गए थे। दामों दोबारा बढ़ोतरी के बाद अब प्रति लीटर स्टैंडर्ड दूध 58 रुपये में मिलेगा। यानी आधा लीटर का पैकेट अब 29 रुपये का पड़ेगा।
उधर, जानी-मानी कंपनी अमूल ने भी दूध के दामों में दो रुपये की बढ़ोतरी की है। फुल क्रीम मिल्क का जो पैकेट अब तक 61 रुपये का मिल रहा था, वह अब 63 रुपये का मिलेगा।
यह भी पढ़ें - PU Student Union Election: पीयू हास्टल में पुलिस रेड, तड़के 4 बजे दी दबिश, 24 आउटसाइडर हिरासत में
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।