Move to Jagran APP

Punjab Weather: सर्दी का सितम बरकरार, शीतलहर ने छुड़ाई कंपकंपी; मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आज का वेदर

Punjab Weather Today पंजाब में सर्दी का सितम जारी है। शीतलहर ने लोगों की कंपकंपी छुड़ा दी है। आठ जनवरी तक शहरवासियों को ठंड से राहत नहीं मिलेगी। अगले तीन दिन तक न्यूनतम तीन डिग्री तक रह सकता है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया हुआ है। ठंड व धुंध के चलते पंजाब रोडवेज के रूट भी प्रभावित हुए हैं।

By Jagran News Edited By: Himani Sharma Updated: Fri, 05 Jan 2024 07:32 AM (IST)
Hero Image
सर्दी का सितम बरकरार, शीतलहर ने छुड़ाई कंपकंपी
जागरण संवाददाता, जालंधर। Punjab Weather Today: शहर में सर्दी का सितम अभी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ठंड के साथ-साथ धुंध भी परेशानी बढ़ा रही है। शीतलहर के कारण तापमान लगातार नीचे जा रहा है।

शीतलहर ने कंपकंपी छुड़ा दी है। आठ जनवरी तक शहरवासियों को ठंड से राहत नहीं मिलेगी। अगले तीन दिन तक न्यूनतम तीन डिग्री तक रह सकता है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया हुआ है।

आज छाए रहेंगे बादल

आज यानि पांच जनवरी को आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। धूप निकलने की कोई संभावना नहीं है। गुरुवार रात को भी आसमान में बादल छाए हुए थे। ठंड व धुंध के चलते पंजाब रोडवेज के रूट भी प्रभावित हुए हैं।

यह भी पढ़ें: Punjab Weather Today: पंजाब में बदले मौसम के तेवर, सुबह-शाम छाया कोहरा; तापमान में गिरावट आने से ठंड ने पकड़ी रफ्तार

दोआबा कालेज के ज्योग्राफी विभाग के एचओडी व मौसम एक्सपर्ट डॉ. दलजीत सिंह ने बताया कि पश्चिम से चलने वाली हवाएं पाकिस्तान की ओर से उत्तर-पश्चिम भारत में अगले सप्ताह प्रवेश कर सकती है। इससे तापमान गिरेगा तो आने वाले दिनों घनी धुंध रहेगी। हालांकि अगले कुछ दिनों में शहरवासियों को सूखी ठंड से राहत मिल सकती है।

सात घंटे लेट चलीं ट्रेनें

सात घंटे तक लेट चलीं ट्रेनें ठंड व धुंध के कारण वीरवार को कई ट्रेनें लेट चलीं। 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस और 12421 अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस सात घंटे, 12715 सचखंड एक्सप्रेस सवा पांच घंटे, 11057 अमृतसर एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, 18101 जम्मूतवी एक्सप्रेस एक घंटा, 12497 शान-ए-पंजाब पौना घंटा, 12919 मालवा एक्सप्रेस छह घंटे, 12477 श्रीमाता वैष्णो देवी-कटड़ा एक्सप्रेस पौने तीन घंटे और 20847 ऊधमपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस छह घंटे की देरी से चली।

यह भी पढ़ें: Punjab Weather Today: पल-पल बदल रहा मौसम का मिजाज, दो दिन तक साफ रहेगा आसमान; फिर बारिश की होगी बौछार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।