Move to Jagran APP

Punjab Weather: अगले चार दिन हल्की धुंध की संभावना, जोरों से चल रही शीतलहर; मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

लोगों को फिलहाल सर्दी से राहत मिलने की संभावना कम है। मौसम विभाग ने शनिवार को अगले चार दिन के लिए आरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। इसके मुताबिक बुधवार तक सुबह-शाम हल्की धुंध छाई रहने का अनुमान है। इस दौरान शीत लहर चलने के कारण पूरा दिन ठंडक का अहसास होगा। हालांकि इस दौरान तापमान में कुछ गिरावट देखी जा सकती है।

By Ankit Sharma Edited By: Nidhi Vinodiya Updated: Sun, 14 Jan 2024 05:00 AM (IST)
Hero Image
जोरों से चल रही शीतलहर; मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
जागरण संवाददाता, जालंधर।  लोगों को फिलहाल सर्दी से राहत मिलने की संभावना कम है। मौसम विभाग ने शनिवार को अगले चार दिन के लिए आरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। इसके मुताबिक बुधवार तक सुबह-शाम हल्की धुंध छाई रहने का अनुमान है। इस दौरान शीत लहर चलने के कारण पूरा दिन ठंडक का अहसास होगा। हालांकि इस दौरान तापमान में कुछ गिरावट देखी जा सकती है। शनिवार को भी सुबह की शुरुआत धुंध के साथ हुई। दोपहर के समय हल्की धूप निकली, लेकिन शीतलहर के आगे यह बेअसर रही।

धुंध में कई जगह टकराए वाहन 

शनिवार सुबह धुंध के कारण कई जगह वाहन टकराए। सुबह करीब चार बजे मकसूदां के पास ओवरटेक करती हुई कार एक ट्राली से टकरा गई। विधिपुर फाटक के पास दूध ले जा रहे पिकअप वाहन की आटो से टक्कर के बाद चालकों में जमकर बहस हुई। पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों पक्षों में समझौता हो गया। वहीं पीएपी के पास कार और पिकअप वाहन में टक्कर हो गई। इसके अलावा पठानकोट चौक में भी कुछ वाहन टकराए। हालांकि किसी ने शिकायत नहीं दी। इन सभी हादसों में किसी को भी अधिक चोट नहीं लगी। 

कुछ ट्रेनें रद व कुछ लेट रहीं

  • धुंध के कारण अमृतसर-नंगल डैम एक्सप्रेस (14505-06) शनिवार को रद रही। यह रविवार और सोमवार को भी रद रहेगी। 
  • अंडमान एक्सप्रेस (16031-32) और श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस (19803) भी रद रही। 
  • इसके अलावा कुछ ट्रेनें देरी से पहुंचीं। 
  • स्वराज एक्सप्रेस (12471) करीब आठ घंटे, मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12919), हीराकुंड एक्सप्रेस (20807) पांच घंटे, अमृतसर एक्सप्रेस (11057), इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस (19325) साढ़े तीन घंटे, पश्चिम एक्सप्रेस (12925), जम्मू तवी एक्सप्रेस (18309) तीन घंटे, सचखंड एक्सप्रेस (12715), जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस (12751) ढाई घंटे, गोल्डन टेंपल मेल (12903), संबलपुर एक्सप्रेस (18310) एक घंटा देरी से पहुंची। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।