Singer Sahil Shah: पंजाबी सिंगर साहिल शाह ने म्यूजिक कंपनी पर लगाए आरोप, गाना न गाने पर चलवाई थी उसके घर में गोलियां
पंजाबी सिंगर साहिल शाह के घर पर गोलीबारी करने के मामले में पुलिस अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। पुलिस ने 70 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं। वहीं पंजाबी सिंगर साहिल शाह ने म्यूजिक कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सिंगर साहिल शाह ने आरोप लगाते हुए कहा कि म्यूजिक कंपनी ने गाना न गाने पर उनके घर में गोलियां चलवाई थी।
संवाद सहयोगी, जालंधर। बूटा पिंड में पंजाबी गायक साहिल शाह के घर के बाहर गोलियां चलाने वाले आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 70 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को चेक किया। हालांकि, अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
रुपये न मिलने पर कंपनी के साथ काम करने से कर दिया मना
सिंगर साहिल शाह ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाते हुए कहा कि बीते साल उसकी एंटरटेनमेंट कंपनी दाल्स क्यूटी यूएसए के प्रोड्यूसर के साथ फोन पर बात हुई थी, उन्होंने कंपनी में गाने को कहा और जनवरी 2023 को म्यूजिक कंपनी शरण प्रोड्यूसर चठ्ठा और प्रितपाल सिंह उसके घर में मिलने के लिए आए।
इसके बाद उन्होंने पांच साल कंपनी में काम करने के लिए उससे कान्ट्रैक्ट कर लिया, जिसमें 70 लाख रुपये में आठ गाने रिकॉर्ड करने की बात तय हुई थी। उसने चार गाने कंपनी को दे दिए, जिसके बदले कंपनी ने उसे डेढ़ लाख रुपये दिए, बाकी कोई पैसा नहीं दिया तो उसने कंपनी के साथ काम करने से मना कर दिया।
ये भी पढ़ें: Bathinda Crime: भुच्चो के पास हुए ब्लाइंड मर्डर की पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, छह नामजद आरोपियों में से तीन गिरफ्तार
बंबीहा ग्रुप से कॉल आने की पीड़ित ने बताई बात
पीड़ित ने बताया कि उसे कुछ समय बाद कंपनी वाले अलग-अलग नंबरों पर कॉल करके धमकियां देने लगे तो उसने अपना नंबर बंद कर दिया। उसने बताया कि 31 मार्च की रात वो चंडीगढ़ स्टूडियो में गाने की रिकॉर्डिंग कर रहा था कि रात तीन बजे के करीब उसे विदेशी नंबर से कॉल आई, जिसमें बंबीहा ग्रुप का नाम लिखा आ रहा था और उसने डर के मारे फोन नहीं उठाया। वह रिकॉर्डिंग के बाद घर वापस लौट रहा था तो उसके पिता ने उसे फोन करके बताया कि कुछ युवक उसके घर के बाहर गोलियां चलाकर भाग गए है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।