Move to Jagran APP

कोविड-19 लॉकडाउन व किसान आंदोलन की भेंट चढ़ा रेलवे का स्वच्छता सर्वे, 2019 में जालंधर स्टेशन को मिला था 256वां रैंक

रेलवे की तरफ से प्रत्येक वर्ष देश के ए ग्रेड और ए प्लस ग्रेड के 720 स्टेशनों का स्वच्छता सर्वे करवाया जाता है। 2020 का सर्वे कोविड-19 के लॉक डाउन और किसानों के रेल रोको आंदोलन की भेंट चढ़ गया। यह सर्वे अक्टूबर से दिसंबर तक करवाया जाता है।

By Vinay kumarEdited By: Published: Wed, 06 Jan 2021 08:19 AM (IST)Updated: Wed, 06 Jan 2021 08:19 AM (IST)
रेलवे द्वारा प्रत्येक वर्ष ए ग्रेड और ए प्लस ग्रेड के 720 स्टेशनों का स्वच्छता सर्वे करवाया जाता है।

जालंधर [अंकित शर्मा]। रेलवे की तरफ से प्रत्येक वर्ष देश के ए ग्रेड और ए प्लस ग्रेड के 720 स्टेशनों का स्वच्छता सर्वे करवाया जाता है। जो स्वच्छ भारत मिशन के तहत ही किया जाता है मगर 2020 का सर्वे कोविड-19 के लॉक डाउन और किसानों के रेल रोको आंदोलन की भेंट चढ़ गया। यह सर्वे अनुमान आमतौर पर देशभर में अक्टूबर से दिसंबर तक करवाया जाता है जो इस बार हो नहीं पाया। क्योंकि देश भर में रेल का पहिया पूरी तरह से लाकडाउन में थमा रहने की वजह से रेलवे को करोड़ों रुपए का घाटा हुआ। हालांकि इस घाटे को उभारने के लिए रेल ने पार्सल, गुड्स व माल गाड़ियां ज्यादा बढ़ा दी थी, मगर किसानों के आंदोलन की वजह से पंजाब में वह भी कुछ समय के लिए थम सी गई थी। इसी वजह से रेलवे की तरफ से इस बार का स्वच्छता सर्वे ही स्थगित कर दिया गया और अब यह सर्वे 2021 में हालात ठीक रहे तो अक्टूबर से दिसंबर के मध्य होगा। 

2019 में जालंधर स्टेशन को 256 बार रैंक मिला था उस बार रेलवे की तरफ से पहली बार पूरे देश के रेलवे स्टेशनों के बिना कैटेगरी वाइज स्वच्छता सर्वे की रैंकिंग जारी की गई थी जबकि उससे पहले के वर्षों में ए ग्रेड और ए प्लस ग्रेड के स्टेशनों की अलग-अलग रैंकिंग जारी की जाती थी वर्ष 2018 में जालंधर स्टेशन को 156 वां रैंक मिला था।

इस ऑनलाइन स्वच्छता सर्वे में ए-1 और ए ग्रेड स्टेशनों को 600 से लेकर 1000 तक अंकों के जरिए उनकी रैकिंग तय की जाती है, जिसमें स्टेशन पर स्वच्छता, यात्रियों के लिए पार्किंग सुविधा, बुनियादी सुविधाएं, स्टेशन में सुविधाओं संबंधी पब्लिक स्पीक व उनकी राय सबसे अहम मानी जाती है। स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के लिए पार्किंग एरिया व सुविधा को 1 से 25 तक, स्टेशन की एंट्री को 26 से 100, मेन प्लेटफार्म 101 से 200 में आने वाले, जर्नल और रिजर्वेशन वाले यात्रियों के लिए वेटिंग रूम के लिए 201 से 300 अंक दिए जाते है। क्लीनिंग स्टाफ को 301 से 407 के बीच अंक दिए जाते हैं।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.