रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, अमृतसर से शताब्दी, गरीब रथ एवं इंटरसिटी समेत 10 ट्रेनें हुई बहाल; आठ अभी भी रद
Railway News जालंधर में गन्ना उत्पादकों की तरफ से बीते पांच दिन से हाईवे एवं रेल ट्रैक पर दिए जा रहे धरने की मंगलवार शाम समाप्ति के बाद रेलवे के फिरोजपुर मंडल की तरफ से रेल यातायात बहाल करने की प्रक्रिया चालू कर दी गई।
By Vinay KumarEdited By: Updated: Wed, 25 Aug 2021 10:47 AM (IST)
जालंधर [मनु पाल शर्मा]। जालंधर में गन्ना उत्पादकों की तरफ से बीते पांच दिन से हाईवे एवं रेल ट्रैक पर दिए जा रहे धरने की मंगलवार शाम समाप्ति के बाद रेलवे के फिरोजपुर मंडल की तरफ से रेल यातायात बहाल करने की प्रक्रिया चालू कर दी गई। रेल यातायात बहाल करने से पहले ट्रैक, विद्युतीकरण एवं सुरक्षा को सुनिश्चित किया गया। रेलवे के फिरोजपुर मंडल की तरफ से उपलब्ध करवाई गई जानकारी के मुताबिक रेल यातायात के लिए फिटनेस संतुष्टि के बाद बुधवार के बहाली प्लान के मुताबिक अमृतसर से 04688 सहरसा गरीब रथ, 04666 अमृतसर न्यू दिल्ली इंटरसिटी, 02053 अमृतसर हावड़ा जनशताब्दी, 01058 अमृतसर दादर मेल, 04650 अमृतसर जयनगर एक्सप्रेस, 04562 अमृतसर चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 03006 अमृतसर हावड़ा मेल, 02904 अमृतसर गोल्डन टेंपल मेल, 04664 अमृतसर देहरादून एक्सप्रेस एवं 02030 अमृतसर नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस रवाना होगी।
बुधवार को जम्मूतवी से 02422 जम्मू तवी अजमेर पूजा एक्सप्रेस, 02426 जम्मू तवी नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 04662 जम्मू तवी बाड़मेर एक्सप्रेस, जम्मू तवी गुवाहाटी एक्सप्रेस, 01078 जम्मू तवी पुणे झेलम एक्सप्रेस एवं 03152 जम्मू तवी सियालदह एक्सप्रेस तथा श्री वैष्णो देवी कटरा से 02920 श्री वैष्णो देवी कटरा मालवा एक्सप्रेस, 04672 श्री वैष्णो देवी कटरा मुंबई स्वराज एक्सप्रेस, 04610 श्री वैष्णो देवी कटरा ऋषिकेश हेमकुंट एक्सप्रेस, 01450 श्री वैष्णो देवी कटरा जबलपुर एक्सप्रेस एवं 02462 श्री वैष्णो देवी कटरा नई दिल्ली श्री शक्ति एक्सप्रेस रवाना होगी।
रैक के इंतजार में आठ ट्रेन रहेंगी रद
गन्ना उत्पादकों के 5 दिन तक चले हाईवे एवं रेल रोको धरने के बाद रेल यातायात बहाल तो हो गया है, लेकिन अभी भी कुछ ट्रेनें रैक उपलब्ध न हो पाने के कारण बुधवार को रद रखी जा रही हैं। रेलवे के फिरोजपुर मंडल की तरफ से उपलब्ध करवाई गई जानकारी के मुताबिक रैक उपलब्ध न हो पाने के चलते अमृतसर से छह ट्रेन बुधवार रद रहेंगी। बुधवार के लिए रद की गई ट्रेनों में 02014 अमृतसर नई दिल्ली शताब्दी, 04542 अमृतसर चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 02926 अमृतसर बांद्रा टर्मिनस, 05734 अमृतसर अमरपाली एक्सप्रेस, 04652 अमृतसर जयनगर स्पेशल एवं 04682 जालंधर नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस रद रखी जाएगी। इसी तरह से बुधवार को ही जम्मूतवी से रवाना होने वाली 02238 बेगमपुरा एक्सप्रेस तथा 02266 दुरंतो स्पेशल रद्द रहेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।