Move to Jagran APP

Road Safety Campaign: जालंधर में 875 छात्रों को बताए ट्रैफिक नियम, दूसरों को जागरूक करने के लिए किया प्रेरित

Road Safety Campaign सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जालंधर शहर में स्कूली बच्चों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया गया। उनसे अपील की गई वह ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह से पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

By Jagran NewsEdited By: DeepikaUpdated: Mon, 28 Nov 2022 09:59 AM (IST)
Hero Image
Road Safety Campaign: जालंधर के स्कूलों में छात्रों को किया गया जागरूक। (जागरण)
जागरण संवाददाता, जालंधर। Road Safety Campaign: दैनिक जागरण के सड़क सुरक्षा अभियान को जिले के तमाम स्कूलों का भरपूर साथ मिल रहा है। इसके तहत ही स्कूलों में विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रोग्राम करवाए जा रहे हैं। पांच स्कूलों में हुए जागरूकता प्रोग्रामों के दौरान एक्सपर्ट्स की तरफ से 875 छात्रों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को खुद नियमों का ध्यान रखने के साथ-साथ दूसरों को भी जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

सरकारी माडल सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल लाडोवाली रोड में ट्रैफिक जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें लेक्चरर सुखविंदर कुमार ने कक्षा में 35 विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि आज के समय में बढ़ते हादसों का मुख्य कारण ही ट्रैफिक नियमों पर ध्यान न देना है। इस वजह से हादसों में मरने वालों की संख्या भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने विद्यार्थियों को खुद भी और दूसरों को भी ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने की अपील की।

साईंदास एएस एंग्लो संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल पटेल चौक में शहीद अजीत सिंह नौजवान सोसायटी की तरफ से ट्रैफिक जागरूकता प्रोग्राम किया गया। इसमें प्रधान दीपक महेंद्रू की तरफ से 60 विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि शहर के अलावा हाईवे पर रोजाना हादसे में कोई न कोई अपनी जान गंवा रहा है। कारण बस यही है कि ट्रैफिक नियमों का ध्यान नहीं रखा जाता है। मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें, सीमित स्पीड रखें, अपनी साइड में ही वाहन चलाएं व सिग्नल का ध्यान रखें।

ओलिंपियन मनप्रीत सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल मिट्ठापुर में विद्यार्थियों के लिए जिला सांझ केंद्र और जिला महिला हेल्प डेस्क की तरफ से जागरूकता प्रोग्राम चलाया गया। इस दौरान इंस्पेक्टर सुरिंदर कौर, वरिष्ठ कांस्टेबल प्रवीन कौर, कुलविंदर कौर, कांस्टेबल रजनी बाला, रीना और सीपीआरसी ब्रांच से विनोद कुमार ने 65 छात्राओं को ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित यातायात के भागीदार बनने के लिए प्रेरित किया।

जनता माडल स्कूल करतारपुर में विद्यार्थियों के लिए ट्रैफिक जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें प्रधानाचार्य आरती शर्मा की तरफ से 300 विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे सदैव अपने बाएं हाथ चलें, सड़क पार करते समय दोनों साइड को अवश्य देखें कि कोई वाहन तो नहीं आ रहा। इसके अलावा दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनें, ट्रैफिक सिग्नल को जंप न करें और जब ग्रीन सिग्नल हो तभी आगे बढ़ें। जीएम अरुण शर्मा ने विद्यार्थियों से अपील की है कि वे अपने अभिभावकों को भी ट्रैफिक नियमों का पालन करने लिए जागरूक करें।

संत बाबा निधान सिंह पब्लिक स्कूल करतारपुर में चलाए गए ट्रैफिक जागरूकता अभियान में प्रधानाचार्य कंवलजीत कौर और प्रधान चरण सिंह ने करीब 450 विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय हमेशा मुस्तैद रहें। अगर आगे ओवरलोडेड वाहन चल रहा है तो उससे दूरी बनाकर रखें।

यह भी पढ़ेंः- Jalandhar Weather Update: दिन चढ़ने के साथ खिलेगी तेज धूप, रात में बढ़ेगी ठंड; एक्यआइ 88 रिकार्ड

यह भी पढ़ेंः- Punjab News: दिल्ली की तर्ज पर स्कूलों को संवारने में जुटा शिक्षा विभाग, इंफ्रास्ट्रचर सुधारने पर होगा फोकस

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।