RRR फेम सुपरस्टार राम चरण नंगे पांव अमृतसर पहुंचे, 41 दिन तक कर रहे ब्रह्मचर्य का पालन
RRR फेम अभिनेता रामचरण बिना चप्पलों के नंगे पांव ही एयरपोर्ट से बाहर आए और अपनी गाड़ी में बैठकर होटल की ओर रवाना हुए। एयरपोर्ट से बाहर गाड़ी में बैठे राण चरण ने अपनी गोदी में अपने टाय पूडल नस्ल के डाग राइम को गोद में बिठाया हुआ था।
By Pankaj DwivediEdited By: Updated: Wed, 06 Apr 2022 01:59 PM (IST)
जेएनएन, अमृतसर। मात्र 12 दिनों में दुनिया भर में 900 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली फिल्म आरआरआर (RRR) के अभिनेता राम चरण मंगलवार को गुरुनगरी अमृतसर पहुंचे। हालांकि जब वह श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें बिना चप्पल या जूते पहने बाहर आता देखकर हर कोई दंग रह गया। दरअसल, आरआरआर फिल्म के स्टार राम चरण अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए मंगलवार दोपहर श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे थे।
रामचरण बिना चप्पलों के नंगे पांव ही एयरपोर्ट से बाहर आए और अपनी गाड़ी में बैठकर होटल की ओर रवाना हुए। अयप्पा दीक्षा महाव्रत के चलते फिल्म स्टार राम चरण 41 दिनों के लिए ब्रह्मचर्य का पालन कर रहे हैं और अमृतसर में 15 दिनों तक अपनी अगली फिल्म की शूटिंग करेंगे।अपने पेट डाग को साथ लाए
गुरुनगरी में शूटिंग करने पहुंचे राम चरण जब श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से होटल के लिए रवाना होने लगे तो उनके साथ कार में उनका एक प्यारा साथी भी था। यह कोई और नहीं बल्कि उनका पेट डाग था। एयरपोर्ट से बाहर गाड़ी में बैठे राण चरण ने अपनी गोदी में अपने टाय पूडल नस्ल के डाग राइम को बिठाया हुआ था। वह उसे पुचकारते और दुलारते हुए होटल की ओर रवाना हुए।
अमृतसर में एयरपोर्ट से अपने पेट डाग के साथ होटल की ओर रवाना होते हुए अभिनेता राम चरण। फोटो- राघव शिकरपुरिया।बाहुबली के निर्माता चंद्रमौली की फिल्म है आरआरआरबता दें कि हाल में रिलीज हुई बाहुबली जैसी सुपर-डुपर हिट फिल्म बनाने वाले निर्माता-निर्देशक एसएस राजामौली की नई फिल्म आरआरआर ने मल्टीप्लेक्सेज में तहलका मचा दिया है। तेलगू में आरआरआर का अर्थ रौद्रम, रणम और रुधिरम होता है। यह फिल्म अभी तक दुनिया भर के मल्टीप्लेक्सेज में 900 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है और ऐसा करने वाली केवल पांचवी भारतीय फिल्म है।
फिल्म में राम चरण के साथ जूनियर एनटीआरआरआरआर को केवी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखा है। यह दो काल्पनिक भारतीय क्रांतिकारियों- अल्लुरी सीताराम राजू (जिसकी भूमिका राम चरण ने निभाई है) और कोमाराम भीम (जूनियर एनटीआर) के जीवन और ब्रिटिश राज के विरुद्ध उनकी लड़ाई की कहानी है। परदे पर इसे लोगों ने खूब पसंद किया है। यह भी पढ़ें - ये है पंजाब का मक्खियों वाला गांव, लोग जालियां लगाकर घरों में कैद, खुले में खाना-पीना व उठना-बैठना मुश्किल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।