पंजाब पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, तीन दिवसीय अखिल भारतीय बैठकों में होंगे शामिल; पढ़ें पूरा शेड्यूल
Mohan Bhagwat in Punjab राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ( Mohan Bhagwat) मंगलवार रात महानगर में आ चुके हैं और सूर्या एन्क्लेव स्थित विद्या धाम में ठहरे हुए हैं।वह जालंधर में तीन दिवसीय अखिल भारतीय बैठकों में भाग लेंगे। उनकी बैठकों का दौर शुक्रवार तक चलेगा। तीन दिवसीय प्रोग्राम के दौरान ही डेविएट में भी आयोजन किया जाएगा।
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Wed, 06 Dec 2023 12:08 PM (IST)
जागरण संवाददाता, जालंधर। Mohan Bhagwat in Punjab: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ( Mohan Bhagwat) मंगलवार रात महानगर में आ चुके हैं और सूर्या एन्क्लेव स्थित विद्या धाम में ठहरे हुए हैं।
वह जालंधर में तीन दिवसीय अखिल भारतीय बैठकों में भाग लेंगे। उनकी बैठकों का दौर शुक्रवार तक चलेगा। इस दौरान सह कार्यवाहकों के अलावा उत्तर क्षेत्र के सभी प्रांतों यानी कि पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और जम्मू कश्मीर के संघ अधिकारी भी इन बैठकों में हिस्सा रहेंगे।
बैठक में सामाजिक मुद्दों पर होगी चर्चा
तीन दिवसीय प्रोग्राम के दौरान ही डेविएट में भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें सामाजिक मुद्दों पर भी स्वयंसेवकों के साथ बैठक में चर्चा की जाएगी।आरएसएस प्रमुख की बैठकों के मद्देनजर हाई सिक्योरिटी पर आयोजन स्थलों को रखा गया है। इसलिए किसी भी बाहरी व्यक्ति को आने की अनुमति नहीं दी जा रही है, यहां तक की अभी तक लोकल लीडरों को भी दूर रखा गया है।
यह भी पढ़ें- धुंध की चादर में लिपटा पंजाब...ठंड ने भी दिखाए तेवर, अमृतसर में चार डिग्री तक लुढ़का पारा; जानें अब कैसा रहेगा मौसम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।