Punjab News: नववर्ष से विभोर साहिब के घाट पर होगी सतलुज आरती, वाराणसी के जैसा दिखेगा नजारा
पंजाब में नंगल डैम के निकट गांव विभोर साहिब के घाट पर नववर्ष से वाराणसी की गंगा आरती की तरह सतलुज आरती होगी। भगवान शंकर की तपस्थली मानसरोवर से आने वाली सतलुज नदी की आरती के लिए कार्यक्रम तैयार हो चुका है। शिवपुरी विकास समिति के अध्यक्ष सतीश शर्मा ने यह अनूठी पहल की है। समिति ने सतलुज आरती एक जनवरी 2024 से शुरू करने की स्वीकृति दे दी है।
जागरण संवाददाता, नंगल। पंजाब में नंगल डैम के निकट गांव विभोर साहिब के घाट पर नववर्ष से वाराणसी की गंगा आरती की तरह सतलुज आरती होगी। भगवान शंकर की तपस्थली मानसरोवर से आने वाली सतलुज नदी की आरती के लिए कार्यक्रम तैयार हो चुका है। शिवपुरी विकास समिति के अध्यक्ष सतीश शर्मा ने यह अनूठी पहल की है।
समिति ने सतलुज आरती एक जनवरी 2024 से शुरू करने की स्वीकृति दे दी है। प्रतिदिन शाम छह बजे पावन घाट पर सतलुज आरती अगाध श्रद्धा व मंत्रोच्चार के बीच होगी। घाट के सुंदरीकरण के लिए लगभग 25 गांवों के युवा, बुजुर्ग व अन्य लोग सफाई अभियान शुरू कर चुके हैं।' क्लीन घाट, ग्रीन घाट, यह मेरा घाट ' के संदेश तले सफाई का कार्यक्रम भी चलता रहेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।