पंजाबः जालंधर के नामी अस्पताल में 7 सांप निकलने से मची अफरातफरी, सपेरों को बुलाकर पकड़वाया
जालंधर शहर के बीचोंबीच स्थित गुरु नानक मिशन अस्पताल में दो दिन के अंदर सात सांपों के निकलने से मरीजों और तीमारदारों में हड़कंप मच गया। ये सांप बहुमंजिला अस्पताल की लिफ्ट में थे। प्रबंधन ने सपेरे को बुलाकर इन्हें पकड़वाया।
By Pankaj DwivediEdited By: Updated: Tue, 05 Jul 2022 07:14 PM (IST)
जागरण संवाददाता, जालंधर। मंगलवार को महानगर के बीचोंबीच स्थित व्यस्त रहने वाले गुरु नानक मिशन अस्पताल की लिफ्ट सांपों का बसेरा बन गई। लिफ्ट व इसके आसपास के इलाके से सांप निकले से मरीजों तथा उनके स्वजनों में अफरा तफरी मच गई। अस्पताल प्रशासन ने मौके पर सपेरों को बुलाया, जो सांपों को काबू कर ले गए। विशेषज्ञों का कहना है कि बरसात शुरू होने के बाद सांप बिलों से बाहर निकलने लगे हैं। सांपों के पकड़े जाने के बाद अस्पताल में मौजूद मरीजों और तीमारदारों ने राहत की सांस ली।
बता दें कि गुरु नानक मिशन अस्पताल में लोगों को कम कीमत पर उपचार व अन्य मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं। यहां रोजाना बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर इलाज करवाते हैं। बहुमंजिला अस्पताल में हर समय बड़ी संख्या में मरीज भर्ती भी रहते हैं। मंगलवार को गुरु नानक मिशन अस्पताल के ग्राउंड फिल्लोर में लिफ्ट तथा आसपास के इलाके से पिछले 24 घंटे में सात सांप निकले। सपरों ने बताया कि चार बड़े और तीन छोटे सांप है। सभी तीन फनियर भी शामिल है। सभी काफी जहरीले हैं।
अस्पताल के महाप्रबंधक परमिंदर सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात अस्पताल की लिफ्ट के पीछे वाले इलाके से दो सांप निकले थे। जिन्हें सपेरे बुला कर पकड़ लिया गया था। मंगलवार दोपहर को भी पांच सांप निकले। मौके की नजाकत को देखते हुए लिफ्ट बंद कर दी गई और सांपों से प्रभावित इलाके से लोगों को दूर रखा।अस्पताल के पास कच्ची जगह से निकले सांप
सांप पकड़ने के बाद सपेरे उन्हें अपने साथ ले गए। उन्होंने कहा कि लिफ्ट के पीछे बनी अस्पताल की इमारत के साथ पड़ोस की काफी बड़ी जगह है। जगह कच्ची होने की वजह से सांप वहां से आ सकते है। गर्मी के दौरान बारिश होने के बाद सांप भी अपने बिलों से निकलने लगे हैं।
यह भी पढ़ें - Sikhs Fired In Toronto: टोरंटो सिटी में दाढ़ी के कारण 100 से ज्यादा सिखों को नौकरी से निकाला, WSO ने लिया नोटिस
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।