शाहरुख खान की 'डंकी' का जालंधर से खास कनेक्शन, हवाई जहाज से जुड़ा है रोचक किस्सा; गांव में ही हुई गाने की शूटिंग
Dunki Movie 21 दिसंबर को मल्टीप्लेक्स तथा सिनेमाघर में रिलीज हुई शाहरुख खान (Actor Shahrukh Khan) अभिनीत फिल्म डंकी (Danki Movie) का जालंधर से खास कनेक्शन है। डंकी फिल्म जालंधर के घरों की व्यापकता तथा कई जगहों पर घर की छतों पर सीमेंट से बने हवाई जहाज की संरचनाओं से प्रेरित है।फिल्म का गीत लूट पुट गया (Lut Put Gaya) गांव में शूट किया गया है।
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Thu, 21 Dec 2023 12:13 PM (IST)
जागरण संवाददाता, जालंधर। Jalandhar News: बॉलीवुड के किंग खान ( Bollywood King Khan) की इस साल सिनेमाघरों में आज तीसरी फिल्म रिलीज हुई है।
21 दिसंबर को मल्टीप्लेक्स तथा सिनेमाघर में रिलीज हुई शाहरुख खान (Actor Shahrukh Khan) अभिनीत फिल्म डंकी (Danki Movie) का जालंधर से खास कनेक्शन है। दरअसल, डंकी फिल्म जालंधर के घरों की व्यापकता तथा कई जगहों पर घर की छतों पर सीमेंट से बने हवाई जहाज की संरचनाओं से प्रेरित है।
'लूट पुट गया' गाना भी जालंधर के गांवों में हुआ शूट
मीडिया पर प्रसारित निदेशक राज कुमार हिरानी ने अपने साक्षात्कार में इस तथ्य को बयां किया है। फिल्म का गीत 'लूट पुट गया' (Lut Put Gaya) गांव में शूट किया गया है, जहां घर की छतों पर अलग-अलग आकृतियों में वाटर टैंक भी मौजूद हैं।इस वर्ष में 'पठान' तथा 'जवान' के बाद शाहरुख खान की तीसरी फिल्म 'डंकी' वीरवार को रिलीज हो गई। जिसकी पृष्ठभूमि जालंधर के गांव भुपपा उप्पल के घरों की छतों पर बने सीमेंट के एरोप्लेन से जुड़ी है।
डायरेक्टर ने गुरुद्वारा बाबा निहाल सिंह का भी किया जिक्र
फिल्म को लेकर अभिव्यक्ति बयां कर रहे राज कुमार हिरानी ने जालंधर के ही गांव तलहन में स्थित गुरुद्वारा बाबा निहाल सिंह जी का जिक्र भी किया है। जिसमें खिलौने वाले जहाज को चढ़ाने की परंपरा का जिक्र किया गया है।
बताया जाता है कि ऐसा करने से गुरु की कृपा से विदेश जाने के चाहवानों को वीजा आसानी से प्राप्त हो जाता है। हालांकि एसजीपीसी के निर्देशों के बाद अब इस गुरुद्वारा साहिब में जहाज नहीं चढ़ाया जाता।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।