श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला आस्था का उमड़ा सैलाब, 4 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
Shri Siddh Baba श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला अनंत चौदस के अवसर पर जालंधर में धूमधाम से मनाया गया। तीन दिनों तक चलने वाले इस मेले में करीब 4 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा सोढल के दर्शन किए। मेले में विभिन्न प्रकार के लंगरों का आयोजन किया गया था और दुकानों पर भीड़ लगी रही। बच्चों ने झूलों का जमकर आनंद लिया।
जागरण संवाददाता, जालंधर। छह वर्षीय रुचि बस्ती बाबा खेल की रहने वाली है, जो अपने स्वजनों से बिछुड़ गई है, वह अपने पिता का नाम पवन कुमार बता रही है।
अगर परिवार वाले सुन रहे है तो मंच पर आकर अपनी बेटी को ले जाएं (मेले के दौरान लगातार हो रही अनाउंसमेंट). श्रद्धालु कृप्या कतार में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करें। बाबा सोढल का दर्शन करने का सभी को मिलेगा अवसर (सेवादारों द्वारा श्रद्धालुओं से किया जा रहा आग्रह) गर्मा-गर्म पुरी के साथ चने व हलवा का प्रसाद लेकर जाएं (लंगर कमेटियों के सेवादारों द्वारा श्रद्धालुओं से किया जा रहा आह्वान), यहां मात्र बीस रुपये में आपको वह सामान मिलेगा जो बाजार में पचास रुपये में भी नहीं मिलता (मेले के मार्ग में लगी पड़ियों पर से गूंज रही आवाजें)।
यह नजारा अनंत चौदस यानी मंगलवार को श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले के दौरान देखने को मिला। मेले को लेकर श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर के चारों तरफ करीब दो किलोमीटर के दायरे में पांच सौ से अधिक जगह पर विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का लंगर लगाया गया, तो वहीं इस रोड पर सजी दुकानों पर से देर रात तक खरीदारी का दौर जारी रहा।
रविवार को भक्तों की बड़ी आमद के साथ रविवार से शुरू हुए श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले के दौरान तीन दिनों के दरम्यान करीब चार लाख श्रद्धालु नतमस्तक हो चुके हैं। सोढल मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी तरसेम कपूर बताते है कि रोजाना करीब सवा लाख से अधिक श्रद्धालु नमतमस्तक हो रहे है। श्रद्धालुओं की भीड़ तथा प्रशासन व प्रबंधकों की तैयारी के बीच बुधवार को भी मेला जारी रहेगा।
अनंत चौदस के दिन भारी भीड़ होने की संभावना के चलते श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला भक्तों की आमद के साथ रविवार को शुरू हो गया था। जबकि, अनंत चौदस के दिन मंगलवार को श्रद्धालु धार्मिक रस्में पूरी करने पहुंचे। इस दौरान चड्ढा तथा आनंद बिरादरी के परिवारों द्वारा घर में बिजी गई खेत्री मंदिर परिसर में बने तालाब के साथ अर्पित की। इसी तरह श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर में 14 रोट का प्रसाद अर्पित किया। जिसमें पुजारी द्वारा सेवादारों द्वारा सात रोट रखकर बाकी के श्रद्धालुओं को लौटा दिए गए। इस दौरान खासकर नवविवाहित जोड़े तथा बच्चों को माथा ठिकवाने वालों की भीड़ सबसे अधिक रही।
सम्मान समारोह में गणमान्यों को किया सम्मानित
श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर तालाब कारसेवा कमेटी की तरफ से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मेले के दौरान सेवाएं देने वालों को सम्मानित किया गया। कमेटी के प्रधान यशपाल ठाकुर, चेयरमैन ओम प्रकाश सप्पल, महासचिव रवि मरवाहा, कोषाध्यक्ष मोहिंदर प्रभाकर, उपाध्यक्ष अश्वनी शारदा, वरिष्ठ उप चेयरमैन केवल कृष्ण चोपड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश सहगल, जयपाल ठाकुर, उपाध्यक्ष विजय सैनी, सुरेंदर लब्बी, गुरुदत्त चौहान, सचिव रघुवीर सिंह, सुरेश ठाकुर, प्रवीण अग्रवाल, राजेश शर्मा, सहसचिव विकास सोंधी, राकेश शर्मा, संजीव कुमार, संगठन सचिव विशाल रिंकू, प्रवीण भंडारी व जतिंदर कुमार ने गणमान्यों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता जोगिंदरपाल शर्मा, विधायक रमन अरोड़ा, श्री देवी तालाब मंदिर प्रबंधक कमेटी के महासचिव राजेश विज व समाज सेवक सुशील तिवारी सहित सदस्य शामिल रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।