Move to Jagran APP

Sudhir Suri Murder: अमृतसर में बाजार बंद करवाते शिव सैनिक पुलिस से भिड़े, होशियारपुर में नहीं खुली दुकानें

हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या के बाद अमृतसर में शनिवार सुबह शिवसैनिक मोटरसाइकिलों पर बाजार में दुकानें बंद करवाने निकले हैं। शिवसैनिकों ने सुधीर सूरी की हत्या के विरोध में होशियारपुर बंद करवा दिया है। शहर में मुकम्मल बंद देखने को मिल रहा है।

By Jagran NewsEdited By: Pankaj DwivediUpdated: Sat, 05 Nov 2022 11:01 AM (IST)
Hero Image
शनिवार सुबह अमृतसर में दुकानें बंद करवाते हुए शिव सैनिक। जागरण
जेएनएन, अमृतसर/होशियारपुर/गुरदासपुर। शुक्रवार को अमृतसर में हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या के बाद हिंदू संगठनों ने शनिवार को पंजाब बंद की काल का कई शहरों में असर देखने को मिल रहा है। अमृतसर में शनिवार सुबह शिवसैनिक मोटरसाइकिलों पर बाजार में दुकानें बंद करवाने निकले हैं। इस दौरान उनकी पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई है। शहर में तनाव का माहौल बना हुआ है।

इधर, जालंधर में शिवसैनिकों महानगर के अति व्यस्त संविधान चौक (बीएमसी चौक) पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। वे सुधीर सूरी को बलिदानी का दर्जा दिए जाने की मांग कर रहे हैं। हालांकि रैनक बाजार में सभी दुकानें खुली हुई हैं।

अमृतसर में हाल गेट के बाहर प्रदर्शन करते हुए शिव सेना के सदस्यों से बातचीत करते हुए पुलिस अधिकारी।

उधर, शिवसैनिकों ने सुधीर सूरी की हत्या के विरोध में होशियारपुर बंद करवा दिया है। शहर में मुकम्मल बंद देखने को मिल रहा है। शिव सेना नेता सूरी की हत्या के विरोध में दी गई बंद की काल को गुरदासपुर में पूर्ण समर्थन, सभी बाजार बंद हैं। 

अमृतसर में हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या के बाद गुरदासपुर में शनिवार को बाजार पूरी तरह बंद रहे।

बता दें कि शिवसेना (टकसाली) के नेता हरदीप पुरी, शिवसेना (राष्ट्रवादी) के सचिन बहल, शिवसेना (भारतीय) के अजय सेठ, शिवसेना (सूर्यवंशी) के राकेश भसीन, आल इंडिया हिंदू संघर्ष कमेटी के नेताओं ने कारोबारियों से अपनी दुकानें बंद रखने की अपील की है।

होशियारपुर में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन

हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या के बाद होशियारपुर में पंजाब बंद की काल का पूरा असर देखने को मिला है। यहां विभिन्न हिंदू संगठनों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। वहीं, मार्केट पूरी तरह बंद रखी गई है।  

फाजिल्का में नहीं दिखा पंजाब बंद का असर

शुक्रवार देर रात फाजिल्का की कुछ शिवसेना संगठनों ने पंजाब बंद का समर्थन करने का एलान किया था। जिसको लेकर व्यापार मंडल से भी बातचीत की गई। जिस पर व्यापार मंडल 12 बजे तक दुकानें बंद रखकर समर्थन करने के लिए राजी हुआ। लेकिन बाद में शिवसेना के नेताओं के कहने पर ही इस बंद को रद्द कर दिया गया। उधर, इस घटना के बाद से ही पुलिस पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें - Sudhir Suri Murder: शव के सीटी स्कैन में खुलासा; सूरी को चार गोलियां लगी, दो छाती, एक-एक पेट और कंधे में

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।