Move to Jagran APP

Jalandhar Politics: निगम चुनाव के लिए वार्डबंदी का सर्वे आज पूरा होगा, इलाकों को लेकर नेता अलर्ट

Jalandhar Politics नगर निगम चुनाव को लेकर शहर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। उम्मीद है कि आज नई वार्डबंदी का काम पूरा हो जाएगा। शाम तक सर्वे पूरा होने के बाद डाटा कंपाइल करने का काम शुरू होगा।

By Jagran NewsEdited By: DeepikaUpdated: Mon, 10 Oct 2022 08:11 AM (IST)
Hero Image
जालंधर में आज वार्डबंदी का सर्वे पूरा होगा। (सांकेतिक)
जागरण संवाददाता, जालंधर: नगर निगम चुनाव के लिए नई वार्डबंदी का काम सोमवार को पूरा होने की उम्मीद है। बुधवार को हुई समीक्षा बैठक में नगर निगम कमिश्नर को सर्वे टीम ने रिपोर्ट किया था कि मौजूदा 80 वार्डों में से 77 का काम पूरा हो गया है। तीन वार्डों का कुछ इलाका ही लंबित है।

वार्डबंदी के संभावित इलाकों पर शुरू होगा काम

कमिश्नर ने सोमवार तक वार्डबंदी करके रिपोर्ट जमा करवाने के निर्देश दिए थे। सोमवार शाम तक सर्वे पूरा होने के बाद डाटा कंपाइल करने का काम शुरू होगा। सर्वे पूरा होने के बाद वार्डबंदी के संभावित इलाकों पर काम शुरू हो जाएगा। किस वार्ड में क्या इलाका हो सकता है, इसे लेकर मौजूदा पार्षद और दावेदार अलर्ट पर हैं।

नए समीकरणों के तहत बनेगी रणनीति

पंजाब में आप सरकार को देखते हुए कई मौजूदा पार्षद और चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं ने नए समीकरणों के तहत रणनीति बनानी शुरू कर दी है। अब तक आठ पार्षद अपनी पार्टी बदल चुके हैं। कांग्रेस और भाजपा के  चार-चार पार्षदों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है। एक आजाद पार्षद भी आप में जा चुका है।

कई पार्षद आप में शामिल होने के इच्छुक

कांग्रेस के कई पार्षद आम आदमी पार्टी में जाना चाहते हैं क्योंकि राज्य में सरकार आप की है। कई मौजूदा पार्षदों को नुकसान उठाना पड़ सकता है क्योंकि उनके वार्डों को टारगेट किया जाना तय है। मौजूदा 80 में से ज्यादातर वार्ड कांग्रेस और भाजपा के हैं। ऐसे में जब वार्ड टूटेंगे तो सभी के लिए नए समीकरण बनेंगे। उसके हिसाब से नेता अपनी चाल चलेंगे। अभी कई पार्षद आप में शामिल होने के इच्छुक हैं।

गुणा-भाग कर अभी से संभावनाएं तलाश रहे पार्षद और चुनाव की तैयारी कर रहे नेता वार्डबंदी के बाद संभावित इलाकों को लेकर समीक्षा कर रहे हैं। महिला, शेडयूल कास्ट और बैकवर्ड क्लास के लिए कौन-कौन से आरक्षित होने वाले वार्डों की गिनती क्या हो सकती है। नए 85 वार्डों में से 26 वार्ड एससी वर्ग, 2 बीसी वर्ग और 57 जनरल होंगे। इनमें से 42 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। 57 जनरल वार्ड में 29 और 26 एससी वार्डों में 13 वार्ड महिलाओं के लिए रिजर्व किए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः- Jalandhar Weather Update: सप्ताह के पहले दिन बदलेगा मौसम का मिजाज, दिनभर छाए रहेंगे बादल

यह भी पढ़ेंः- जालंधर के ताजपुर चर्च से लापता यूपी निवासी बुजुर्ग मिला, भीड़ देख घबराया मुन्ना खुद पहुंचा रेलवे स्टेशन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।