एनटीएसई की तैयारी में फिर जुटे शिक्षक, विद्यार्थियों की तैयारी पर खर्च होंगे 4.38 लाख
नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम के स्टेज-एक की परीक्षा 16 जनवरी को होगी। इसमें राज्यभर के सभी सरकारी स्कूलों केंद्रीय विद्यालयों नवोदय विद्यालयों व मान्यता प्राप्त स्कूल से दसवीं कक्षा के विद्यार्थी परीक्षा दे सकते हैं।
अंकित शर्मा, जालंधर : नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम के स्टेज-एक की परीक्षा 16 जनवरी को होगी। इसमें राज्यभर के सभी सरकारी स्कूलों, केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों व मान्यता प्राप्त स्कूल से दसवीं कक्षा के विद्यार्थी परीक्षा दे सकते हैं। जिन एससी विद्यार्थियों के नौवीं में 55 फीसद और जनरल वर्ग के विद्यार्थियों के 70 फीसद अंक हैं, उनके लिए दाखिला भरने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। एडमिट कार्ड अगले साल एक जनवरी 2022 को डाउनलोड किए जा सकते है। 16 जनवरी की परीक्षा सुबह दस से दोपहर डेढ़ बजे तक अंग्रेजी और पंजाबी में होगी। इसे पास करने के लिए मानसिक योग्यता में 32 और विषय योग्यता में 40 फीसद अंक लाने अनिवार्य है। परीक्षा में बहुविकल्पिय 200 प्रश्न होंगे, जिनमें 100 प्रश्न मानसिक योग्यता और 100 प्रश्न विषय योग्यता परखने के लिए हैं। भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान के 13-13 प्रश्न, जीवन विज्ञान के 14, गणित के 20, इतिहास, भूगोल के 11-11, नागरिक शास्त्र के 10 और अर्थ शास्त्र के आठ प्रश्न शामिल किये गए हैं। कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है।
-------------