विद्यार्थियों और अभिभावकों से शिक्षक लेंगे फीडबैक
अब शिक्षक विद्यार्थियों से ही नहीं अभिभावकों फीडबैक लेंगे।
जागरण संवाददाता, जालंधर: आनलाइन और आफलाइन पढ़ाई को बेहतर बनाने के लिए अब शिक्षक विद्यार्थियों से ही नहीं अभिभावकों फीडबैक लेंगे। इसका एकमात्र उद्देश्य आगे की पढ़ाई के साथ-साथ परीक्षाओं की तैयारी अच्छे से होना है। इस फीडबैक में शिक्षक विद्यार्थियों की परेशानियों पर भी चर्चा करेंगे, ताकि उन्हें मिलकर सभी दूर कर सकें। कोरोना महामारी के कारण हालात बदलते गए और निरंतर विद्यार्थियों की परेशानियां भी। ऐसे में विद्यार्थियों के पास आनलाइन कक्षाएं लगाने तक की व्यवस्था भी नहीं हो पा रही थी और कईयों को आनलाइन कक्षा के दौरान पाठयक्रम समझने में दिक्कतें ट्रेस की गई थी। अब उन्हीं परेशानियों को दूर करने के लिए शिक्षकों की तरफ से स्पेशल प्रोग्राम तैयार किए जा रहे हैं ताकि विद्यार्थी चाहे स्कूल में रहे या घर पर सभी मिलकर बेहतरी की तरफ कदम बढ़ाएं। इसके लिए विद्यार्थियों की सहायता के लिए शिक्षकों ने नोट्स के साथ-साथ फन गेम्स व फ्लैश कार्ड्स की मदद से गतिविधियां करवाएंगे। ताकि विद्यार्थियों की लर्निंग क्षमता को बेहतर बनाया जा सके।