Move to Jagran APP

Teej Celebration: यादें छोड़ गया जॉर्ज टाउन में 'तीयां का मेला', पंजाबी कल्चर से सराबाेर दिखा नजारा

लंबे समय से लॉकडाउन के कारण घरों में बंद लोगों ने खुले मैदान में खूब मस्ती की। इस दौरान पंजाबी पकवान भी बनाए व परोसे गए। पंजाबी गीतों की धुनों पर हर कोई नाचने को मजबूर हो गया।

By Vipin KumarEdited By: Updated: Tue, 17 Aug 2021 09:36 PM (IST)
Hero Image
पंजाबी गीतों की धुनों पर हर कोई नाचने को मजबूर हो गया।
जेएनएन, ओंटारियाे। Teej Celebration: कनाडा के ओंटारियो के जॉर्ज टाउन में 'तीयां दा त्योहार' मनाया गया। कोविड काल के बाद मिली राहत के बाद इस मेले में महिलाओं ने परिवारों सहित बड़ी संख्या में भाग लिया। इस मेले की प्रबंधक कुलदीप कौर और गगनदीप कौर ने बताया कि त्योहार को मनाने के लिए लंबे समय के बाद आयोजन की मिली अनुमति के कारण बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। इसमें जहां युवतियों ने पंजाबी पहरावा पहन हार-शृंगार के साथ मेले में भाग लिया वहीं बजुर्ग महिलाओं व छोटी बच्चियों ने इसका खूब आनंद उठाया। इस प्रोग्राम में पायल, मरियम व जस कौर ने पंजाबी गीतों पर डांस करके सबका दिल मोह लिया।

यह भी पढ़ें-Hariyali Teej 2021: पंजाब में हरियाली तीज की धूम, महिलाओं ने सोलो डांस व तंबाेला खेल किया सेलिब्रेशन; देखें तस्वीराें में उल्लास

लोगों ने खुले मैदान में की खूब मस्ती

प्रबंधकों ने बताया कि लंबे समय से लॉकडाउन के कारण घरों में बंद लोगों ने खुले मैदान में खूब मस्ती की। इस दौरान पंजाबी पकवान भी बनाए व परोसे गए। पंजाबी गीतों की धुनों पर हर कोई नाचने को मजबूर हो गया। लड़कियों ने झूला झूला और पंजाबी लोक नृत्य गिद्दा का आनंद उठाया। इसके अलावा बुजुर्ग महिलाओं ने सिठनियां, टप्पे और बोलियां डालकर माहौल को और भी आनंदमय बना दिया।

यह भी पढ़ें-अफगानिस्‍तान में फंसे लुधियाना के 24 लोग, काबुल के गुरुद्वारा साहिब में ली शरण, भारतीय फ्लाइट की प्रतीक्षा

विदेशी धरती पर पंजाबी कल्चर की धमक

इस अवसर पर विदेशी धरती पर पंजाबी कल्चर की धरोहरें चरखा, पखियां, व और भी साजो-सामान ने सबको पंजाब में ही होने का अहसास दिला दिया। दिन भर की मस्ती के बाद शाम को हर कोई प्रसन्न होकर अपने-अपने घर गया। यह त्याेहार पंजाबियाें के लिए किसी यादगार से कम नहीं था।

यह भी पढ़ें-अफगानिस्तान के हालात से टेंशन में लुधियाना के उद्यमी, होजरी व हैंड टूल्स के 70 करोड़ के कारोबार पर संकट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।