दो दिन में ही 20 गुना बढ़ी पीली पगड़ी व चुनरी की बिक्री
शहर में दो दिन के भीतर ही पीले रंग की पगड़ी तथा चुनरी की मांग में 20 गुना का इजाफा हो गया है।
By JagranEdited By: Updated: Wed, 16 Mar 2022 06:49 PM (IST)
जागरण संवाददाता, जालंधर
शहर में दो दिन के भीतर ही पीले रंग की पगड़ी तथा चुनरी की मांग में 20 गुना का इजाफा हो गया है। रिटेल शाप पर सामान्य दिनों में पीले रंग की पगड़ी तथा पीले रंग की चुनरी की बिक्री जहां 10 से 15 पीस की होती थी, वह इन दो दिनों में 200 से लेकर 300 पीस तक पहुंच गई है। खास बात यह है कि शहर की थोक कपड़ा मार्केट में तो पीले रंग की काटन की पगड़ी का स्टाक भी लगभग खत्म हो गया है। स्टाक पूरा करने के लिए कपड़ा मिलों को आर्डर किया गया है। दरअसल, पंजाब में आम आदमी पार्टी द्वारा प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद पुरुषों में पीली पगड़ी तथा महिलाओं में पीली चुनरी ओढ़ने का क्रेज बढ़ा है। कारण, जिस प्रकार शिरोमणि अकाली दल के नेताओं द्वारा नीले रंग की पगड़ी को प्राथमिकता दी जाती है, वहीं आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा पीले रंग की पगड़ी पहनने को तरजीह दी जा रही है। हालांकि, आप द्वारा पीली रंग की पगड़ी को शहीद-ए-आजम भगत सिंह के साथ जोड़कर पहना जा रहा है। यही कारण है कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही लोगों में पीले रंग की पगड़ी पहनने का क्रेज बढ़ा है। इसका असर रिटेल तथा थोक मार्केट में देखने को मिला है। - मुख्यमंत्री ने किया था आह्वान
पंजाब के नवनियुक्त मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 16 मार्च को खटकड़कलां में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के दौरान चुने गए सभी विधायकों के अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों तथा आम जनता को पीले रंग की पगड़ी तथा पीले रंग की चुनरी पहनकर समारोह में शामिल होने का आह्वान किया था। इसके लिए पिछले दो दिनों से पीले रंग की पगड़ी तथा चुनरियों की खरीद जारी थी।
मांग में आई तेजी ने किया हैरान रैनक बाजार के ड्रेस कारोबारी अमित सोबती बताते हैं कि दो दिन में दुकान पर आनें वाले अधिकतर ग्राहकों की मांग पीले रंग की पगड़ी तथा पीले रंग की चुनरी की थी। अचानक से मांग में आई तेजी से वह भी हैरान थे। हालांकि बाद में उन्हें मामला समझ में आया। उन्होंने कहा कि गर्मी के कारण काटन की पगड़ी व चुनरी की मांग सबसे अधिक रही। उन्होंने दावा किया कि दो दिनों में ही 20 गुना इजाफा हुआ है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।