Top Jalandhar News of the day, 17th August 2019 जिले भर में मूसलधार बारिश, मां-बेटी ने की आत्महत्या, एसएसपी विजिलेंस सीएम मेडल से सम्मानित
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जालंधर में दिन भर बारिश। सोढल फाटक पर मां-बेटी ने ट्रेन के आगे कूद की आत्महत्या। विजिलेंस के एसएसपी ढिल्लों सीएम मेडल से सम्मानित।
By Pankaj DwivediEdited By: Updated: Sat, 17 Aug 2019 05:53 PM (IST)
जालंधर, जेएनएन। मौसम विभाग की ओर अगले 72 घंटे के लिए भारी बारिश अलर्ट के पहले दिन ही जिले भर में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। उधर, सोढल फाटक पर शनिवार सुबह एक महिला ने अपनी ११ साल की बेटी के साथ ट्रेन के अागे छलांग लगाकर खुदकशी कर ली। इधर, पंजाब रोडवेज में नई बसें शामिल न होने के कारण आम जनता को खटारा बसों में ही सफर करना पड़ेगा
जिले भर में भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त
शनिवार को जिले भर में मूसलधार बारिश हुई। जालंधर शहर में आसमान में सुबह से ही काले घने बादल छाए थे। दोपहर 12 बजे शुरू हुई तेज रफ्तार बारिश लगातार जारी है। इसके कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। फगवाड़ा गेट सेंट्रल टाउन, 120 फुटी रोड, दोमोरिया पुल, गुड़ मंडी, अली मोहल्ला, पुरानी सब्जी मंडी, इमाम नासिर, गुलाब देवी रोड, कपूरथला चौक व जेपी नगर रोड में जलभराव होने से राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक-दो दिन हालात ऐसे ही बने रहेंगे।
डॉक्टर की पत्नी ने बेटी के साथ की आत्महत्या
सोढल फाटक से सुबह-सुबह मनहूस खबर आई। यहां डॉक्टर की पत्नी ने अपनी 11 साल की बेटी के साथ हरिद्वार एक्सप्रेस के आगे छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। दोनों ने यह कदम क्यों उठाया, अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है। जीआरपी और पुलिस की जांच में पता चला है कि महिला मधुबाला के पति डॉ. सुरेश कुमार अमरीक नगर में सेठी क्लीनिक के नाम से क्लीनिक चलाते हैं। परिवार मूल रूप से हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है। रमामंडी पुलिस के मुताबिक दोपहर में डॉ. सुरेश के घर पर ताला लगा मिला है, फिलहाल मामले की जांच जारी है।
विजिलेंस के एसएसपी ढिल्लों सीएम मेडल से सम्मानित
जालंधर में विजिलेंस के एसएसपी दलजिंदर सिंह ढिल्लों को स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सीएम मेडल सम्मानित किया है। एसएसपी ढिल्लों की अगुवाई में विजिलेंस ब्यूरो ने दो साल में भ्रष्टाचार के 89 केस पकड़े हैं। एसएसपी ढिल्लों को साल 2017 में प्रेजिडेंट पुलिस मेडल और तीन डीजीपी डिस्क भी मिल चुकी हैं। एसएसपी ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई भी उनसे काम के बदले रिश्वत की मांग करें तो विजिलेंस को शिकायत जरूर करें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।